अधीर रंजन चौधरी.
Adhir Ranjan chaudhary on appointment of EC: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले 2 नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इसकी प्रकिया पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार ने अव्यवहारिक तरीके से नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कहा.
चौधरी ने 2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले उन्हें 212 नामों की लिस्ट देकर एक रात का वक्त दिया फिर अगली सुबह उन्होंने मेरे सामने 6 नाम रख दिए. ये नियुक्ति से सिर्फ 10 मिनट पहले हुआ. ऐसे में चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने कम समय में कैसे नाम तय किए जा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री के साथ चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति लेकर बैठक हुई. मीटिंग के 10 मिनट बाद ही नामों का ऐलान कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार को चुनाव आयुक्त चुन लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः ‘मंत्री नहीं होता तो टुकड़ों में फाड़ देता…’ तमिलनाडु के मंत्री का पीएम मोदी पर विवादित बयान, Video वायरल
जानें अधीर रंजन की प्रमुख आपत्तियां
अधीर रंजन ने 2 नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मीटिंग बुलाई गई थी जो बाद में रद्द कर दी गई. इसके बाद मैंने पत्र लिखकर पांच नाम शाॅर्टलिस्ट करने के लिए कहा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद मैंने नाम शेयर करने को कहा कि लेकिन सरकार ने नाम शेयर नहीं किए. मीटिंग से एक दिन पहले उन्हें 212 नामों की लिस्ट दी गई. उसके बाद आज सुबह जब वे मीटिंग में पहुंचे तो उन्हें 6 नाम दे दिए गए और कहा गया कि इनमें से चयन कर लीजिए. ऐसे में चौधरी ने इसकी प्रकिया पर सवाल उठाया है.
#WATCH | Gyanesh Kumar from Kerala and Sukhbir Singh Sandhu from Punjab selected as election commissioners, says Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury. pic.twitter.com/FBF1q44yuG
— ANI (@ANI) March 14, 2024
सुखबीर-ज्ञानेश भारत के अगले चुनाव आयुक्त
बता दें कि ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू भारत के अगले चुनाव आयुक्त होंगे. ज्ञानेश कुमार कुछ समय पहले ही सहकारिता मंत्रालय से रिटायर हुए हैं इससे पहले वे जम्मू कश्मीर में डिवीजन के ज्वाॅइंट सेक्रेटरी थे. उनके रहते ही जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाया गया था. वहीं सुखबीर संधू 30 सितंबर 2023 को उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे.
ये भी पढ़ेंः ‘आपकी अलग पार्टी है, फिर शरद पवार की तस्वीर और नाम क्यों इस्तेमाल किया’, अजित पवार को कोर्ट की फटकार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.