Bharat Express

‘मंत्री नहीं होता तो टुकड़ों में फाड़ देता…’ तमिलनाडु के मंत्री का पीएम मोदी पर विवादित बयान, Video वायरल

PM Modi Death Threat: तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टीएम अनबरसन ने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. इससे जुड़ा उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

PM Modi Death Threat by DMK Minister TM Anbarasan

टीएम अनबरसन.

PM Modi Death Threat: तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टीएम अनबरसन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि मैंने अभी तक शांति रखी हुई है क्योंकि मैं मंत्री हूं. अगर मैं मंत्री नहीं होता उसको टुकड़ों में फाड़ देता.

जानकारी के अनुसार उनका ये बयान पिछले सप्ताह का है. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि टीएम अनबरसन डीएमके सरकार में ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं.

डीएमके को मिटाने वालों का विनाश हो गया

वायरल वीडियो में मंत्री अनबरसन कह रहे हैं कि हमारे देश में कई पीएम हुए, किसी ने ऐसी बात नहीं की लेकिन मोदी हमें मिटाने की बात करता है. उन्होंने कहा कि मैं याद दिला दूं डीएमके कोई सामान्य संगठन नहीं है यह कई बलिदानों के बाद बना है. जिन लोगों ने इसे मिटाने की कोशिश की उनका तो विनाश हो गया. मैं उससे अलग तरीके से निपटता हूं. अभी मैं मंत्री हूं इसलिए चुप हूं. अगर मंत्री नहीं होता तो उसके साथ कोई दूसरा तरीका अपनाता.

अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए साधा निशाना

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि इंडिया गठबंधन का एजेंडा इससे ज्यादा स्पष्ट नहीं हो सकता. उनका लक्ष्य सनातन धर्म और उनको मानने वालों का विनाश करना है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read