टीएम अनबरसन.
PM Modi Death Threat: तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री टीएम अनबरसन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि मैंने अभी तक शांति रखी हुई है क्योंकि मैं मंत्री हूं. अगर मैं मंत्री नहीं होता उसको टुकड़ों में फाड़ देता.
जानकारी के अनुसार उनका ये बयान पिछले सप्ताह का है. उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील ने संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. बता दें कि टीएम अनबरसन डीएमके सरकार में ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं.
डीएमके को मिटाने वालों का विनाश हो गया
वायरल वीडियो में मंत्री अनबरसन कह रहे हैं कि हमारे देश में कई पीएम हुए, किसी ने ऐसी बात नहीं की लेकिन मोदी हमें मिटाने की बात करता है. उन्होंने कहा कि मैं याद दिला दूं डीएमके कोई सामान्य संगठन नहीं है यह कई बलिदानों के बाद बना है. जिन लोगों ने इसे मिटाने की कोशिश की उनका तो विनाश हो गया. मैं उससे अलग तरीके से निपटता हूं. अभी मैं मंत्री हूं इसलिए चुप हूं. अगर मंत्री नहीं होता तो उसके साथ कोई दूसरा तरीका अपनाता.
“If I was not a minister, I would've ch0pped PM Modi into pieces – DMK Minister TM Anbarasan"
Does it fall under hate speech? @sardesairajdeep @ravishndtv pic.twitter.com/XMXX8a8x7Y
— Mr Sinha (Modi's family) (@MrSinha_) March 13, 2024
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए साधा निशाना
वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि इंडिया गठबंधन का एजेंडा इससे ज्यादा स्पष्ट नहीं हो सकता. उनका लक्ष्य सनातन धर्म और उनको मानने वालों का विनाश करना है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.