Bharat Express

कनाडा में मंदिरों पर हुए हमले के बाद PM Modi ने की तीखी टिप्पणी, बोले- ऐसी हिंसा बर्दाश्त नहीं

भारत और कनाडा के बीच बढ़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच दो हिंदू मंदिरों पर हुए हमले के बाद अब स्थिति और भी खराब हो गई है.

PM Modi

पीएम मोदी.

भारत और कनाडा के बीच बढ़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच दो हिंदू मंदिरों पर हुए हमले के बाद अब स्थिति और भी खराब हो गई है. मंदिरों पर हुए इस हमले को लेकर पीएम मोदी ने कड़ी निंदा की है.

पीएम मोदी ने दी तीखी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं. हिंसा की ऐसी हरकतें भारत के संकल्प को कभी कमजोर नहीं करेंगी.’ हम उम्मीद करते हैं कि कनाडाई सरकार न्याय सुनिश्चित करेगी और कानून का शासन कायम रखेगी.”

मंदिर में घुसकर मारपीट

बता दें कि सोमवार (4 नवंबर) को कनाडा में दो मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और वहां पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई. ये हमला टोरंटो के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा के मंदिर किया गया. बैंकूवर के सर्दी में हिंदू टेम्पल के बाहर भी बवाल हुआ.

यह भी पढ़ें- कनाडा में वाणिज्य दूतावास के अधिकारी धमकी और हिंसा से नहीं डरेंगे: विदेश मंत्री

हमला और हाथापाई करने का आरोप प्रो खालिस्तानी समर्थकों पर लगा है. मंदिर में भीड़ पीले रंग के खालिस्तानी झंडे लेकर घुसी. झंडे के डंडों से मंदिर कैम्पस में मौजूद लोगों पर हमला किया, हाथापाई की और ये सब तस्वीरें कैमरों में रिकॉर्ड हुईं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read