Bharat Express

AGRA- प्रशासन के कानों में जूं नहीं रेंगी तो लोगों ने मोहल्लों का नाम ‘डेंगू विहार’ और ‘परेशान नगर’ रख दिया

स्थानीय लोगों ने मोहल्लों का नाम फिर बदला

जब भी आगरा का जिक्र होता है तो ताजमहल का नाम जुबां पर आता है.इससे ये लगता है कि आगरा कितना खूबसूरत शहर है जिसकी चर्चा दुनियाभर में होती है.लेकिन शहर के अंदरूनी हालात वैसे नहीं है जैसा कि ताजनगरी का नाम है.शहर के भीतरी इलाकों की गंदगी इस शहर की खूबसूरती पर दाग लगा रही है. दौरेठा, अवधपुरी, अलबतिया रोड की छह कॉलोनियों के लोगों ने समस्याओं के निदान ना होने पर परेशान होकर कॉलोनियों के नाम ही बदल दिए थे.स्थानीय निवासियों ने अवधपुरी का नाम बदलकर नरकपुरी, पंचशील कॉलोनी का नाम दुर्गंधृशील कॉलोनी और मान सरोवर कॉलोनी का नाम नाला सरोवर कॉलोनी रखा था. मामला जब मीडिया में सुर्खियां बन गया तो ADA के अफसरों ने इन कॉलोनियों के हालात बदलने की बजाय लोगों से बदले नाम के पोस्टर बैनर फाड़ दिए.प्रशासन के इस कदम से लोगों में गुस्सा बढ़ गया.नाराज लोगों ने फिर से इन कॉलोनियों के नाम बदल दिए. क्षेत्रीय लोगों ने कॉलोनी के नाम बदल दिये ,उनकी जगह इन मोहल्लों का अलग नामकरण कर दिया ताकि प्रशासन के कानों में जूं रेंग सके.

अवधपुरी, दौरेठा क्षेत्र में गंदगी, सड़कों पर गड्ढे और जलभराव जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने अनूठा तरीका अपनाया है. लोगों ने कॉलोनियों के नए नाम रखे है. इस बार नामों को बदल कर परेशान नगर, डेंगू विहार, बीमारी विहार, गंदा नाला विहार और गंदगीपुरम रखा गया है. लोगों ने अपने घरों पर पोस्टर भी लगाए हैं. मकान बिकाऊ है. भगवान नगर के अनिल तिवारी ने बताया कि 14 साल से नारकीय हालात में रह रहे हैं. ADA ने लोगों के रखे नामों के पोस्टर फाड़ दिए हैं.  हालांकि लोगों का कहना है कि एडीए ने कॉलोनी की व्यवस्थाओं पर गौर नहीं किया और ना ही इसका मुआयना किया है.

सोमवार को आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारी दौरेठा में पहुंचे थे, जहां ‘नरकपुरी’, ‘दुर्गंधशील’ कॉलोनी, ‘कीचड़ नगर’, ‘नाला सरोवर’, ‘घिनौना नगर’ के पोस्टर लगे थे, उन्हें फाड़ दिया गया. ADA अफसरों के इस रवैये से लोगों में भारी नाराजगी है. क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के समाधान की जगह ADA की सचिव ने लोगों को चेतावनी दी थी कि दोबारा ऐसे नामों वाले पोस्टर ना लगाएं. उन्होंने कहा कि विकास कार्य कैसे होंगे  टैक्स नहीं देंगे तो बुधवार को यहां के लोगों ने फिर से कॉलोनियों के नए नामों के पोस्टर-बैनर लगा दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read