AIIMS Server Attack: राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल एक बार फिर साइबर अटैक हुआ है. जिसकी वजह से सर्वर डाउन हो गया. एम्स की तरफ से ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी गई है. दिल्ली एम्स में साइबर सिक्योरिटी सिस्टम की तरफ से मंगलवार 6 जून दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर एक मैलवेयर अटैक का पता चला. हालांकि हमले की कोशिश को अब पूरी तरह से विफल कर दिया गया है.
एम्स की तरफ से जारी ट्वीट में लिखा गया है कि “एम्स, नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा प्रणालियों द्वारा 14.50 बजे एक मैलवेयर हमले का पता चला, प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया था, और तैनात साइबर सुरक्षा प्रणालियों द्वारा खतरे को निष्प्रभावी कर दिया गया था. ई-हॉस्पिटल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से काम कर रही हैं”.
A malware attack was detected at 1450 hrs by the cyber-security systems in AIIMS, New Delhi
The attempt was successfully thwarted, and the threat was neutralised by the deployed cyber-security systems. The eHospital services remain to be fully secure and are functioning normally— AIIMS, New Delhi (@aiims_newdelhi) June 6, 2023
पिछले साल ही हुआ था साइबर अटैक
इससे पहले भी जब ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) पर हैकर्स ने साइबर अटैक किया है. पिछले साल ही हैकर्स ने रैंसमवेयर हमला (ransomware attack) किया था. जिसकी वजह से मरीजों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. उस कई सर्वर ठप पड़ गए थे और काम काफी समय तक के लिए रुक गया था और करीब 6 दिनों तक एम्स का सर्वर ठप रहा था.
पहले साइबर अटैक में चीन की लग रही थी भूमिका
बता दें कि हैकर्स ने दिल्ली एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक 23 नवंबर को किया था. ये साइबर अटैक हॉन्गकॉन्ग की दो मेल आईडी से किया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि ईमेल का IP एड्रेस हॉन्गकॉन्ग का है. इस वजह से चीन की भूमिका इसमें लग रही है. AIIMS पर साइबर अटैक के बाद कई दिनों तक इसका नुकसान हुआ था. जिसकी वजह से मरीजों को भी काफी दिक्कत हुई थी. वहीं दिल्ली पुलिस का अनुमान है कि एम्स सर्वर हैक करके कई VVIP लोगों का डाटा चुराने की प्लानिंग थी. एम्स के सर्वर पर कई VVIP लोगों का डाटा मौजूद है.