सपा मुखिया अखिलेश यादव और ओवैसी
Atiq Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मीडियाकर्मियों की भेष में आए तीन हमलावरों ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस हत्याकांड के बाद सूबे में सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना क्रम पर कई गंभीर सवाल खड़े किए है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “उत्तर प्रदेश में में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं. जय श्री राम के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.
In a society where murderers are celebrated, what’s the use of a criminal justice system?
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल के लिए ले जाते हुई फायरिंग, हमलावर गिरफ्तार
गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में गोलीमार कर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम देने के लिए तीन हमलावर मीडियाकर्मियों के भेष में पहुंचे थे. जैसे ही अतीक और अशरफ मीडिया के सामने आकर बाइट के लिए पहुंचे, कि पहले घात लगाए बैठे हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में अतीक और इसके भाई अशरफ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.