अखिलेश यादव (फोटो सोशल मीडिया)
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले सपा नेता आजम खान और उनके बेटे सहित पत्नी को जेल भेजे जाने के मामले में यूपी की सियासत गरमाई है. इसको लेकर लगातार विपक्षी दलों के बयान सामने आ रहे हैं और योगी सरकार को निशाना बनाया जा रहा है. इस मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने आजम खान और उनके परिवार के सदस्यों को अलग-अलग जेलों में भेजे जाने पर कड़ा विरोध जताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि आजम खान के परिवार को जिस तरह से प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है.
माननीय आज़म ख़ान जी के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किये जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है। परिवार के सदस्यों को अलग-अलग करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तक़ाज़े से किसी भी हाल में जायज़ नहीं। इंसाफ़ के लिए उनके संघर्ष में सब साथ खड़े रहे हैं और…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2023
रविवार की शाम को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और कहा है, “आजम खान के परिवार को जिस प्रकार प्रताड़ित किए जाने का कुचक्र चल रहा है वो बेहद निंदनीय है.” यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “परिवार के सदस्यों को अलग-अलग (जेलों में) करना सत्ताधारियों की सियासत का पुराना चलन है और उम्र के तकाजे से किसी भी हाल में जायज नहीं. इंसाफ के लिए उनके संघर्ष में हम सब साथ खड़े रहे हैं और रहेंगे.”
आजम को भेजा गया दूसरी जेल में
बता दें कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ ही उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा को भी फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. तो वहीं रविवार तड़के रामपुर जिला कारागार से आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को क्रमश: सीतापुर और हरदोई की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है तो वहीं आजम खान की पत्नी को रामपुर जेल में ही रखा गया है.
आजम खान ने जताई है एनकाउंटर की आशंका
बता दें कि रामपुर जेल से दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए आजम खान को जब रविवार को निकाला गया था तो उन्होंने पत्रकारों के सामने एनकाउंटर की आशंका जताई थी और कहा था कि हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.