Bharat Express

UP VidhanSabha: अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, बोले- गोरखपुर में अभी तक नाला नहीं बनवा पाए, कम से कम स्टेडियम ही बनवा देते

UP Assembly: अखिलेश यादव ने कहा, “आप गोरखपुर में कम से कम स्टेडियम ही बनवा देते. लखनऊ में अगर स्टेडियम है तो गोरखपुर में क्यों नहीं हो सकता.”

akhilesh yadav

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

UP VidhanSabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सदन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण को ‘कट एंड पेस्ट अभिभाषण’ बताते हुए आरोप लगाया कि जिन योजनाओं का उल्लेख किया गया है वह जमीन पर कहीं नजर नहीं आतीं. इस दौरान अखिलेश यादव ने जमकर योगी सरकार पर कटाक्ष किया.

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के लिए बुधवार को सत्ता पक्ष के डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने प्रस्ताव रखा था जिस पर गुरुवार को पक्ष और विपक्ष के सदस्य बोल रहे थे. अखिलेश यादव ने तंज करने के अंदाज में नेता सदन सीएम योगी आदित्‍यनाथ की ओर देखते हुए कहा कि उनका (राज्यपाल) अभिभाषण ‘कट एंड पेस्ट भाषण’ था, जिन योजनाओं का जिक्र किया गया है, वह जमीन स्तर पर नहीं हैं.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्यपाल का सिर्फ समय बर्बाद किया, जिन्हें अपना अभिभाषण पढ़ने में एक घंटा एक मिनट लगा. उन्होंने सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप भी लगाया. सपा अध्यक्ष ने भाजपा द्वारा संकल्प पत्र में किए वादों का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के बकाए का 14 दिनों के भीतर भुगतान करने का वादा किया गया था. लेकिन आज ये लोग भुगतान बताते हैं, बकाया नहीं बताते हैं.

गोरखपुर के बहाने सीएम योगी पर कसा तंज

सपा अध्यक्ष ने कहा, “जब मैंने बजट देखा तो मुझे दुख हुआ. जब मैं और आप (सीएम योगी) पहली बार मिले थे. मैंने कहा था कि गोरखपुर का कुछ काम कर लेना नहीं तो 5 साल ऐसे ही निकल जाएंगे और आपका गोरखपुर वैसे का वैसा ही रह जाएगा. जब मैंने बजट देखा तो मुझे दुख हुआ कि नेता सदन (सीएम) अपने गोरखपुर में नाला नहीं बनवा पाए.”

ये भी पढ़ें: UP: जातिगत जनगणना पर घमासान, अखिलेश के नए पोस्टर पर योगी के मंत्री बोले, “इसकी मांग वो कर रहे हैं, जिनकी पार्टी जेब से चलती है”

सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “आप गोरखपुर में कम से कम स्टेडियम ही बनवा देते. लखनऊ में अगर स्टेडियम है तो गोरखपुर में क्यों नहीं हो सकता. कम से कम एक स्टेडियम गोरखपुर में बनवा देते जहां अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कराया जाता.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read