Bharat Express

“EVM नहीं, कांग्रेस की नीयत खराब है”, ईवीएम पर उठ रहे सवालों के बीच बीजेपी ने Congress पर कसा तंज

इंडिया ब्लॉक की ओर से उठाए जा रहे सवालों के बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस को घेरा है.

BJP

फोटो (@BJP4India)

महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए हैं. झारखंड में इंडिया ब्लॉक ने जीत दर्ज की है, जबकि महाराष्ट्र में बीजेपी समर्थित महायुति ने प्रचंड जीत दर्ज की है. इन दोनों राज्यों में आए चुनावी नतीजों के बाद, एक बार फिर से कांग्रेस और उसके सहयोगी दल ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

कांग्रेस की नीयत ही खराब है- बीजेपी

इंडिया ब्लॉक की ओर से उठाए जा रहे सवालों के बीच बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी ने अपनी पोस्ट में कुछ तस्वीरों के साथ लिखा है कि, ” मीठा-मीठा गप-गप, कड़वा-कड़वा थू-थू. हारे तो EVM का रोना शुरू और जीते तो जीत कांग्रेस की…EVM नहीं, कांग्रेस की नीयत ही खराब है!”

बीजेपी ने कसा तंज

बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा है कि “कांग्रेस जहां भी चुनाव हारती है, वहां पर ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ने लगती है, लेकिन जहां पर उसे जीत मिलती है, उसे पार्टी और राहुल-प्रियंका गांधी की मेहनत का नतीजा बताती फिरती है. इसलिए EVM नहीं, कांग्रेस की नीयत खराब है.”

यह भी पढ़ें- ‘कश्मीर नहीं, व्यापार पर चर्चा कीजिए’…बेलारूस के राष्ट्रपति ने शहबाज शरीफ को दिया करारा झटका, बंद हो गई बोलती

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read