
महाराष्ट्र के खड़कवासला स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में अब मराठा साम्राज्य के महान योद्धा पेशवा बाजीराव प्रथम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि पेशवा बाजीराव की स्मृति में सबसे उपयुक्त स्थान वही हो सकता है जहां तीनों सेनाओं – थल सेना, वायु सेना और नौसेना – के अधिकारी अपना प्राथमिक सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए जैसे संस्थान में जब युवा सैनिक प्रशिक्षण लेंगे और पेशवा बाजीराव जैसे साहसी, विजयी और दूरदर्शी सेनापति की प्रतिमा को देखेंगे, तो निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरणा लेंगे और देश की सीमाओं की रक्षा और मजबूत करेंगे.
पेशवा बाजीराव ने 40 से अधिक युद्धों का किया नेतृत्व
अमित शाह ने कहा कि भारत का सैन्य इतिहास सिर्फ आधुनिक युग की गाथाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि पेशवा बाजीराव जैसे योद्धाओं ने भी देश की रक्षा और विस्तार में अद्वितीय योगदान दिया है. पेशवा बाजीराव प्रथम को इतिहास में एक ऐसा सेनापति माना जाता है, जिसने 40 से अधिक युद्धों का नेतृत्व किया और कभी हार नहीं मानी. उनके नेतृत्व, युद्धनीति और समर्पण को अब तक सैन्य रणनीति के उदाहरण के रूप में देखा जाता है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: अमित शाह का पुणे दौरा, ‘श्रीमंत थोरले बाजीराव पेशवा’ की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
एनडीए में लगेगी पेशवा बाजीराव की प्रतिमा
गृह मंत्री की यह घोषणा केवल सैन्य दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहचान को राष्ट्रीय सम्मान देने की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है. पेशवा बाजीराव की प्रतिमा की स्थापना मराठा गौरव को देश की रक्षा परंपरा से जोड़ने का प्रतीक बनेगी. एनडीए में यह प्रतिमा ना केवल प्रेरणा का स्रोत होगी, बल्कि यह भारत की गौरवशाली सैन्य विरासत की एक सशक्त पहचान भी बन जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.