अनंत और राधिका अंबानी.
शादी से पहले कई महीनों तक चले जश्न के बाद उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने शुक्रवार (12 जुलाई) को मुंबई में शादी कर ली. शादी की तस्वीरें और वीडियो शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर छाए रहे. शनिवार (13 जुलाई) को अंबानी परिवार मुंबई के बीकेसी में एक ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें मशहूर हस्तियों के शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके बाद रविवार को एक भव्य रिसेप्शन पार्टी होगी.
तुलसी पीठ के संस्थापक प्रमुख जगद्गुरु रामभद्राचार्य अपनी पवित्र उपस्थिति से अनंत-राधिका शुभ आशीर्वाद समारोह की शोभा बढ़ा रहे हैं. इसके अलावा नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पहुंच गए हैं.
#WATCH | Shankaracharya of Dwarka Peeth Swami Sadananda Saraswati and Shankaracharya of Jyotirmath, Swami Avimukteshwaranand arrive at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant’s ‘Shubh Aashirwad’ ceremony. pic.twitter.com/Ap8q8K23V0
— ANI (@ANI) July 13, 2024
दूल्हे के माता-पिता नीता और मुकेश अंबानी ने अनंत-राधिका शुभ आशीर्वाद समारोह में उनका स्वागत करते हुए द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को सम्मान दिया.
Groom’s parents Nita and Mukesh Ambani pay their respects to Shankaracharya of Dwarka Peeth Swami Sadananda Saraswati and Shankaracharya of Jyotirmath Swami Avimukteshwaranand as they welcome them to Anant-Radhika Shubh Ashirwad function. #ARWeddingCelebrations pic.twitter.com/rbCLvTUFXg
— Reliance Industries Limited (@RIL_Updates) July 13, 2024
इन अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने की शिरकत
यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन, फीफा अध्यक्ष Gianni Infantino सहित अंतर्राष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में शिरकत की.
#WATCH | International dignitaries including Former UK Prime Minister Tony Blair, FIFA President Gianni Infantino at Jio World Centre in Mumbai to attend Anant Ambani and Radhika Merchant’s ‘Shubh Aashirwad’ ceremony. pic.twitter.com/5pFl941tKg
— ANI (@ANI) July 13, 2024
ये राजनेता समारोह में पहुंचे
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू अपनी पत्नी के साथ नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए समारोह में पहुंचे. इस दौरान राज्य उपमुख्यमंत्री और सुपरस्टार पवन कल्याण भी मौजूद रहे.
#WATCH | Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu and Deputy CM Pawan Kalyan with Maharashtra CM Eknath Shinde, Deputy CMs Devendra Fadnavis, Ajit Pawar at Jio World Centre in Mumbai for Anant Ambani and Radhika Merchant’s ‘Shubh Aashirwad’ ceremony. pic.twitter.com/62wJye9Hs5
— ANI (@ANI) July 13, 2024
समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पहुंचे. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान के साथ अनंत-राधिका शुभ आशीर्वाद समारोह में पहुंचे. वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार तथा कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे.
फिल्म जगत से ये हस्तियां रही मौजूद
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने वेदांग रैना और शिखर पहाड़िया के कार्यक्रम में शिरकत की. फिल्म प्रोड्यूसर और उद्योगपति रोनी स्क्रूवाला अपनी पत्नी जरीना मेहता के साथ समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा फिल्म ‘12वीं फेल’ के निर्माण के पीछे प्रेरणास्रोत आईपीएस मनोज कुमार शर्मा भी पत्नी के साथ मौजूद रहे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.