देश

Varanasi: अटल आवासीय स्कूल में बच्चों को बैग-यूनिफॉर्म से लेकर खाना, किताब..ये सब मुफ्त, जानें कैसे मिलेगा दाखिला

Atal Awasiya vidyalaya : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी किया. अटल आवासीय विद्यालय ऐसे स्कूल हैं..जिनमें पढ़ने वाले बच्चों को सबकुछ मुफ्त मिलेगा.

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से, उत्तर प्रदेश में लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से 16 अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं. ये विद्यालय विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को ध्यान में रखकर खोले गए.

बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे और पूर्वांचल को शानदार तोहफा दिया. इस मौके पर वाराणसी में एक इंटरनेशनल स्टेडियम की आधारशिला रखी है. बता दें कि यह स्टेडियम भगवान भोलेनाथ के डमरू और चांद के आकार का होगा, जो कि दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक होगा. इस स्टेडियम में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. मैदान में लगने वाले फ्लड लाइट भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल के आकार का होगा. इसी मौके पर प्रधानमंत्री ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- अर्धचंद्राकार छत, त्रिशूल वाला फ्लड लाइट…ऐसा होगा वाराणसी का क्रिकेट स्टेडियम

विद्यालय में ये होंगी सुविधाएं

बता दें कि, इन विद्यालयों का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और बच्चों के समग्र विकास में सहायता करना है. प्रत्येक स्कूल 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है जिसमें कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, एक मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं. इन आवासीय विद्यालयों में प्रत्येक में लगभग 1000 छात्रों को समायोजित किया जाएगा. यहां पर मुफ्त में रहकर अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर, श्रमिकों के बच्च और कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों को शिक्षा दी जाएगी और सिर्फ इन्हीं बच्चों का यहां पर एडमिशन होगा.

कक्षा-5 पास करना होगा अनिवार्य

योजना का लाभ लेने के लिए केवल पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को ही पात्र माना जाएगा. पढ़ाई के साथ ही इन आवासीय स्कूलों में बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखा जाएगा. इसीलिए खेलकूद आदि सुविधाएं बच्चों को दी जाएंगी. बता दें कि अटल आवासीय विद्यालय में एक रजिस्टर्ड श्रमिक अपने दो बच्चों का दाखिला करा सकेंगे. इसमें एडमिशन के लिए छात्र का कक्षा 5 पास करना अनिवार्य होगा और इसमें दाखिला लेने वाले छात्र की उम्र 10 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

17 mins ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

27 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

38 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

43 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

1 hour ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

1 hour ago