Bharat Express

Atiq-Ahsraf Shot Dead: तीन शूटर…जमीन पर गिरे दो लोग…कॉल्विन अस्पताल के सामने रीक्रिएट हुआ अतीक-अशरफ की हत्या का सीन

Crime Scene Recreated: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के स्पॉट पर पुलिस पहुंची और क्राइन सीन को रीक्रिएट किया गया.

प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रीक्रिएट करते हुए (वीडियो ग्रैब)

Atiq-Ahsraf Shot Dead: माफिया ब्रदर्स की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है और हत्यारों से पूछताछ की जा रही है. प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को कॉल्विन अस्पताल के सामने क्राइम सीन रीक्रिएट किया. इसी अस्पलात के बाहर ही माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में उस वक्त कर दी गई थी, जब दोनों को पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी. यहां फर्जी पत्रकार बनकर आए तीन हमलावरों ने माफिया ब्रदर्स पर बड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने अस्पताल के बाहर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. न्यायिक आयोग के सदस्यों ने घटना स्थल पर गैंगस्टर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के सीन के रीक्रिएट किया. क्राइम सीन रिक्रिएशन में पुलिस ने 15 अप्रैल को हुई पूरी घटना को जस का तस दोहराया गया. इस दौरान दिखाया गया कि पुलिस अपने साथ अतीक और अशरफ (नकली अतीक और अशरफ) को लेकर जाती है, दोनों एक ही हथकड़ी से बंधे हैं और ‘अतीक’ की सुरक्षा में तैनात तमाम पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी परिसर में मौजूद हैं. पुलिस की सुरक्षा में आगे बढ़ रहे ‘अतीक’ और ‘अशरफ ‘से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछना शुरु किया. इतने में ही तीन हमलावरों ने तोबड़तोड़ गोलियां दागना शुरू कर दिया. गोली लगते ही माफिया ब्रदर्स जमीन पर गिर जाते हैं. तो वहीं इसके तुरंत बाद ही हमलावर खुद को सरेंडर कर देते हैं.

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के सदस्यों ने प्रयागराज में काल्विन अस्पताल पहुंचे, जहां 15 अप्रैल को गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. आयोग के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर वारदात के हर एंगल को समझा. आयोग के सदस्यों ने पुलिस अधिकारियों से भी बात की व तमाम तथ्य पता लगाने की कोशिश की. माफिया अतीक की पत्नी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. वहीं उसकी देवरानी व अशरफ की पत्नी जैनब भी फरार है. पुलिस दोनों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. दोनों महिलाएं उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read