Bharat Express

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन, मुख्यमंत्री योगी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

First anniversary of Ramlala's Pran Pratishtha

First anniversary of Ramlala’s Pran Pratishtha: अयोध्या नगरी एक बार फिर भक्ति और उल्लास के रंगों में सराबोर होने को तैयार है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार से तीन दिवसीय उत्सव शुरू होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. वे रामलला का ‘महा अभिषेक’ कर पूजा-अर्चना करेंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंदिर परिसर के अंगद टीला से संतों और भक्तों को संबोधित करेंगे. उनके साथ उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह उत्सव 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा.

भव्य उत्सव का आयोजन

पिछले वर्ष 22 जनवरी को रामलला को भव्य मंदिर में स्थापित किया गया था. इस वर्ष 11 जनवरी को ‘प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव’ मनाया जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, त्योहारों की तिथियों में बदलाव के चलते यह परिवर्तन हुआ है. पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी को संपन्न हुई थी, जो 22 जनवरी को पड़ी थी. इस वर्ष यह तिथि 11 जनवरी को पड़ रही है, इसलिए प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ इसी दिन मनाई जाएगी. इसे प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से भी जाना जाता है.

कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से होगी, जिसमें संगीत, कला और साहित्य जगत की नामी हस्तियां भाग लेंगी. मंदिर परिसर को 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. वीआईपी गेट नंबर 11 सहित सभी प्रवेश द्वारों को भव्य रूप से सजाया गया है. नगर निगम ने पेड़ों पर लाइट्स लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि उत्सव का माहौल और आकर्षक बन सके.

सुरक्षा और प्रबंधन

तीन दिनों के लिए मंदिर में दर्शन के सभी पास निलंबित कर दिए गए हैं. बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए यह कदम उठाया गया है. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा, ताकि देशभर के भक्त इसे देख सकें.

एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. महिला पुलिसकर्मियों सहित भारी पुलिस बल तैनात रहेगा. प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा जांच के लिए चेकपॉइंट लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें- हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा या राजभाषा? क्रिकेटर रविचंद्रन आश्विन के बयान से छिड़ी बहस


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read