Bharat Express

दो लड़कियों पर चढ़ा इश्क का बुखार, शादी के लिए घर से भागीं, पुलिस ने दी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया समलैंगिक मामला. फेसबुक के जरिए मिली दोनों लड़कियों ने लिया शादी करने का फैसला, पहुंची थाने.

UP News

प्रतीकात्मक तस्वीर

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दो लड़कियों की फेसबुक पर दोस्ती हुई. कुछ दिनों में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और इस कदर परवान चढ़ा कि वो घर छोड़ साथ रहने लगीं. दोनों लड़कियां अब एक-दूसरे शादी कर पूरी जिंदगी साथ रहना चाहती हैं. जब परिजनों इस बात की जानकारी हुई तो दोनों के घरों में हड़कंप मच गया. परिजन नहीं माने तो बात थाने पहुंची, जहां पुलिस ने शादी के लिए हरी झंडी दे दी. इसके बाद से अब परिवारवाले परेशान हैं.

जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले दोनों लड़कियां घर से भाग गई और एक होटल में एक-दूसके के साथ पति-पत्नी की तरह रहीं. इसके बाद समाज के सामने भी अपने रिश्ते की घोषणा करते हुए शादी का ऐलान कर दिया. इस बात की जानकारी जब दोनों के परिजनों को हुई, तो उनके होश उड़ गए. पहले तो परिवारवालों ने दोनों को समझाने की कोशिश की और बताया कि ये शादी प्रकृति के खिलाफ है. लेकिन दोनों मानने को तैयार नहीं हुईं. दोनों की उम्र 23 और 25 साल है.

पुलिस ने दी हरी झंडी

इसके बाद मामला थाना कोतवाली पहुंचा, जहां पुलिस ने भी दोनों को ये कहकर हरी झंडी दे दी, कि दोनों बालिग हैं और किसी भी निर्णय के लिए स्वतंत्र हैं. हालांकि दोनों के परिजन अपनी-अपनी बेटियों को समझाने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें-  Maharashtra: औरंगाबाद में आदित्य ठाकरे की सभा के दौरान हंगामा, भीड़ ने काफिले पर किया पथराव, की रास्ता रोकने की कोशिश

देखें क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
इस पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि, दो दिन पहले थाना कोतवाली में मामला आया था. दोनों लड़कियां 23-25 की हैं. अर्थात बालिग हैं और अपने फैसले खुद करने के लिए स्वतंत्र हैं. फिलहाल दोनों लड़कियों को उनके-उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read