Bharat Express

BENGALURU: मेड संग रासलीला कर रहा था बुजुर्ग, आया हार्ट अटैक, हो गई मौत

Bengaluru: पुलिस ने खुलासा किया कि बुजुर्ग का अपनी नौकरानी के साथ चक्कर चल रहा था, और उस दिन वो शख्स अपने घर से निकला था. जिसके बाद उसने अपने पोते को बैडमिंटन क्लास में छोड़ा और सीधे अपनी गर्लफ्रेंड (नौकरानी) के घर चला गया

old man die

सड़क किनारे मिला बुजुर्ग का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bengaluru: बेंगलुरु से सामने आए मामले ने सभी को हैरान करके रख दिया है. जहां एक बुजुर्ग का शव सड़क किनारे प्लास्टिक बैग में पड़ा हुआ मिला. ये घटना बेंगलुरु के जेपी नगर की है. जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि इस शख्स की मौत अपनी गर्लफ्रेंड के साथ संबंध बनाते समय हुई थी. शख्स की उम्र 67 साल की थी. शख्स को संबंध के समय एपिलेप्टिक अटैक (मिग्री का दौरा) आया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को गर्लफ्रेंड ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया. शख्स की गर्लफ्रेंड को घर की मेड बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग की मौत के बाद नौकरानी ने अपने पति और भाई की मदद से उस शख्स की लाश को चादर और प्लास्टिक से कवर करके ठिकाने लगा दिया था. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया है कि पकड़े जाने के डर से उन्होंने ऐसा किया था.

पोते को क्लास छोड़कर गया था नौकरानी के घर

पुलिस ने खुलासा किया कि बुजुर्ग का अपनी नौकरानी के साथ चक्कर चल रहा था और उस दिन वो शख्स अपने घर से निकला था. जिसके बाद उसने अपने पोते को बैडमिंटन क्लास में छोड़ा और सीधे अपनी गर्लफ्रेंड (नौकरानी) के घर चला गया. फिर उसने अपने परिवार के सदस्यों को फोन कर बताया कि वो घर थोड़ा देर से लौटेंगे, लेकिन देर रात तक वो वापस घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. इसके बाद घर वालों ने सुब्रमण्यनगर पुलिस थाने में बुजुर्ग की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि संबंध बनाते समय बुजुर्ग के सीने में दर्द हुआ और दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद वो घबरा गई और शव को छुपाने के बारे सोचने लगी. फिर उसने अपने पति और भाई के साथ मिलकर बुजुर्ग की लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भर कर सड़क किनारे फेंक दिया था.

ये भी पढ़ेUP News: 5 दर्जन पुलिसकर्मियों के बीच चढ़ी दलित बेटी की बारात, दबंगों के डर से पिता ने लगाई थी गुहार

35 सालों से था संबंध

इस पूरे मामले में ये भी खुलासा हुआ है कि मृतक शख्स का बेंगलुरु में 35 साल की एक महिला के साथ अफेयर था. 16 नवंबर को शाम करीब 5 बजे वह उसके घर गया और तभी संबंध बनाते समय उसकी मौत हो गई.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read