भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेन्द्र राय
दिव्य प्रेम सेवा मिशन और संस्कृति विभाग, यूपी द्वारा लखनऊ के जनेश्वर पार्क में आयोजित महानाट्य ‘जाणता राजा’ के समापन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इसके अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान भी ‘जाणता राजा’ के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समापन कार्यक्रम में उस अवसर का जिक्र किया, जब उन्होंने मुंबई में 2005 में पहली बार ‘जाणता राजा’ का मंचन देखा था. उन्होंने कहा, “तब हमारी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन था. जिस दिन मैंने ‘जाणता राजा’ का मंचन मुंबई में देखा था, उसके ठीक दूसरे दिन ही मुझे हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर घोषणा की गई.”
राजनाथ सिंह ने कहा, “मुझे बताया गया कि महाराष्ट्र के आसपास के क्षेत्रों में ‘जाणता राजा’ का अर्थ होता है बुद्धिमान राजा, और भारत में जब बुद्धिमान राजाओं का जिक्र आएगा तो छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम भला कोई कैसे भूल सकता है. इस लोकनाट्य के जरिए हमें एक आदर्श शासक का स्वरूप भी देखने को मिलता है. इसके जरिए हमें छत्रपति के हिंदवी स्वराज का वह सपना भी दिखता है. लेकिन साथ ही साथ उनके राज्य में रामराज्य की झलक भी दिखती है.”
हिंदवी स्वराज के स्थापना के 350वें वर्ष के मौके पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य ‘जाणता राजा’ का मंचन 26 अक्टूबर से किया जा रहा था, जिसका समापन मंगलवार (31 अक्टूबर) को हुआ. अब तक विश्व भर में इसका लगभग 1200 बार मंचन किया जा चुका है.
दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास एक स्वैच्छिक सेवा संगठन है जो हरिद्वार में कुष्ठ पीड़ित, अनाथ व असहाय लोगों के लिए शिक्षा व स्वास्थ्य के अनेक प्रकल्पों का संचालन नि:शुल्क रूप से समाज के सहयोग से पिछले 27 वर्षों से कर रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.