भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी व एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय
लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के तत्वाधान में विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव आयोजित किया जा रहा है. बाल फिल्मोत्सव का आयोजन 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लखनऊ में सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में प्रतिदिन ढाई-ढाई घंटे के दो शो में 36 देशों की 135 बाल फिल्में दिखाई जा रही हैं.
इस फिल्म समारोह के लिए 252 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं, जिनमें स्क्रूटनी के बाद स्क्रीनिंग के लिए 135 बाल फिल्मों का चयन किया गया था. पिछले तीन वर्षों की तरह ही इस वर्ष के बाल फिल्म महोत्सव में भी विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस साल से एक नई कैटेगरी ‘डॉक्यूमेंट्री’ शुरू की गई है. पहले दिन से ही, रोजाना इन फिल्मों को देखने वाले बच्चों की अनुमानित संख्या 10,000 (प्रति शो 5000) है. इस तरह से 9 दिनों में विभिन्न स्कूलों के करीब 90,000 बच्चे शैक्षिक फिल्में देखेंगे.
अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का समापन 18 अप्रैल को होगा, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय करेंगे. इस अवसर पर गायक विवेक प्रकाश, अभिनेत्री रेनिता कपूर एवं अभिनेता व थियेटर आर्टिस्ट अनिल रस्तोगी हजारों की संख्या में मौजूद बच्चों का उत्साहवर्धन करेंगे. इस बाल फिल्मोत्सव में फिल्म जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने भी शिरकत की है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.