देश

‘निरंतर नीरज’: पद्मभूषण गोपाल दास नीरज को भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के CMD उपेन्द्र राय ने दी श्रद्धांजलि, उनसे आखिरी मुलाकात की यादें की साझा

Gopaldas Neeraj Jayanti: पद्मभूषण से सम्मानित कवि और गीतकार गोपाल दास नीरज की जयंती के अवसर पर आज आगरा में ‘निरंतर नीरज’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के CMD उपेन्द्र राय शामिल हुए. उन्होंने गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने गोपाल दास नीरज के साथ हुई एक आखिरी मुलाकात के बारे में बताया.

उपेन्द्र राय बोले कि उनके आखिरी दिनों की बात है…मैं नोएडा कैंपस में बैठा हुआ था. मुझे बताया गया कि बाबूजी आए हैं और वो कह रहे हैं मुझे उसके पास जाना है. मैंने देखा कि वे व्हीलचेयर पर थे. वे आए मिले और हमारे साथ बैठे. वो मेरी आखिरी मुलाकात थी नीरज साहब से, लेकिन उनके साथ बातचीत का जो सिलसिला है वो लंबा रहा है, बहुत गहरा रहा है.

 

उपेंद्र राय बोले— “जिस दिन वो आए थे तो मैंने उनसे कहा कि मैं 20वीं सदी की सबसे मेधावी शख्सियत आचार्य रजनीश को मानता हूं. जब मैं आठ साल का था..तो कुछ लोग आचार्य से मिलकर आए थे. उसके बाद जब मैं 9-10 साल का हुआ तो आचार्य रजनीश की एक किताब मुझे मिली- ‘शिक्षा में क्रांति’. मैंने उसे पढ़ा. पढ़ने के बाद मुझे लगा कि इस व्यक्ति से सुंदर तो कोई हो ही नहीं सकता.”

 

 

इस दौरान उपेंद्र राय बोले, “मैंने आचार्य रजनीश को कहीं सुना..आचार्य रजनीश एक बार गोपालदास नीरज की कई रचनाओं का जिक्र कर रहे थे. मैंने उनसे पूछा कि आप मुझे ये बताओ कि गोपालदास नीरज और आचार्य रजनीश की दोस्ती का आधार क्या था?”

नीरज साहब बोले, “मेरी उनसे दोस्ती 70 के दशक में हो गई थी. मैं एक बार पुणे मिलने गया था आचार्य रजनीश से. कई लोग ये कहते थे कि वो एक लाख किताबें पढ़ चुके हैं…डेढ़ लाख किताबें पढ़ चुके हैं. तो मैंने आचार्य रजनीश से पूछा कि आप कितनी किताबें पढ़ गए हो? तो उन्होंने बोला कि लगभग पूरी-पूरी दो लाख और आधी अधूरी एक लाख. यानी लगभग तीन लाख किताबें वो पढ़ चुके थे.”

मैंने पूछा कि इतना तेज कैसे पढ़ते हैं? फिर वह बोले कि “आप टेस्ट ले लीजिए मेरा कि कैसे पढ़ता हूं?” सामने कई किताबें रखी थीं. उनमें सबसे मोटी किताब निकाली और उनको दी. पहला पन्ना पलटा..बीच से कुछ पन्ने देखे और आखिरी पन्ने देखे. किताब उन्होंने मुझे पकड़ा दी और बोले कि “मुझे कहीं से पूछो..मैं आपको अगला पैरा पढ़कर बताऊंगा.” तब मैंने 20 जगह से पूछा..तो आचार्य ने उसका अगला पैरा लाइन बाई लाइन पढ़कर सुना दिया.”

 

4 जनवरी 1925 को जन्मे थे गोपालदास नीरज

4 जनवरी यानी आज, पद्मभूषण से सम्मानित कवि और गीतकार गोपाल दास नीरज की जयंती है. उनका जन्म 4 जनवरी 1925 को हुआ था. उन्हें गीतों के राजकुमार भी कहा जाता है. गोपाल दास नीरज के स्वर्ण जयंती पर आगरा के सिकंदरा में स्थित डॉक्टर एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में भव्य कार्यक्रम ‘निरंतर नीरज’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.  उन्होंने गीतों के राजकुमार पद्मभूषण गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि दी.

गीत के ही समान रही  गोपाल दास की यात्रा

बता दें कि हिन्दी साहित्य के पुरोधा गोपाल दास नीरज की जयंती पर महाकवि गोपालदास नीरज फाउंडेशन ट्रस्ट और इबादत फाउंडेशन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देशभर के कई दिग्गज कवि और गायक शामिल हुए. कार्यक्रम में गोपालदास नीरज की कविताओं और जीवनी और उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया गया. कहा जाता है कि नीरज जब अपने गीत सुनाते थे तो लोग मंत्रमुग्ध हो जाते थे. उनकी जीवन यात्रा भी एक गीत के ही समान रही, जिसमें उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे. साहित्य के जानकारों का कहना है कि कवि सम्मेलनों की अपार लोकप्रियता उन्हें मायानगरी मुंबई तक ले गई और नीरज ने फिल्मों के लिए भी कई बेहतरीन गीत लिखे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

ऑनलाइन जर्नलिज्म में रचे-रमे हैं. हिंदी न्यूज वेबसाइट्स के क्रिएटिव प्रेजेंटेशन पर फोकस रहा है. 10 साल से लेखन कर रहे. सनातन धर्म के पुराण, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में दो दशक से अध्ययनरत. सन् 2000 तक के प्रमुख अखबारों को संग्रहित किया. धर्म-अध्यात्म, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति, राजनीति और फिल्मी खबरों में रुचि.

Recent Posts

न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपे लेख ‘मोदी के भारत में मुस्लिम होना’ पर अमेरिका ने दी सफाई, कही ये बड़ी बात

न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख में आरोप लगाया गया है कि भारत में दुनिया का…

17 mins ago

Aaj Ka Itihas: 1991 में हुई इस घटना से हिल गया था पूरा देश, जानें आज का इतिहास

Aaj Ka Itihas: साल 1991 में आज की दिन यानी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री…

44 mins ago

पार्टी छोड़ दूंगा… बीजेपी जॉइन करने वाले ‘हीरामंडी’ एक्टर शेखर सुमन के इस बयान से मची खलबली

Shekhar Suman: शेखर सुमन ने कुछ दिन पहले बीजेपी का दामन थामा था. वहीं अब…

2 hours ago

बांग्लादेश को बड़ा झटका, इस देश ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल अजीज अहमद पर लगाए प्रतिबंध

Bangladesh Army Chief: भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के कारण बांग्लादेश सेना के पूर्व प्रमुख अजीज…

2 hours ago

Hanuman Puja Vidhi: महिलाओं के लिए खास है हनुमान जी की पूजा, बस रखना होगा इन बातों का ख्याल; जानें सही विधि

Hanuman Puja Vidhi: महिलाओं को हनुमान जी की पूजा के दौरान कुछ बातों का खास…

2 hours ago