
भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन उपेन्द्र राय
Bharat Express First Anniversary: भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क की स्थापना को 1 साल पूरा हो गया. देश के जाने-माने पत्रकार उपेन्द्र राय ने आज ही के दिन, 1 फरवरी 2023 को ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज चैनल की बुनियाद रखी थी. महज सालभर के सफर में तमाम तरह की खबरों की आपा-धापी के बीच ‘भारत एक्सप्रेस’ की लोकप्रियता ने वक्त की तस्वीर बदल दी.
‘भारत एक्सप्रेस’ की फर्स्ट एनिवर्सरी के अवसर पर ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के फाउंडर, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय ने नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी स्थित हेडक्वार्टर में भारत एक्सप्रेस परिवार को संबोधित किया.
1 फरवरी..2024 से ठीक एक-साल पहले 1 फरवरी..2023 वो तारीख थी, जब सत्य, साहस और समर्पण की भावना के साथ दिल्ली के पांच सितारा होटल में भारत एक्सप्रेस चैनल की नींव रखी गई थी. आज फर्स्ट एनिवर्सरी के अवसर पर केक काटकर इस आख दिन को सेलिब्रेट किया गया.
Bharat Express Anniversary: भारत एक्स्प्रेस के CMD Upendra Rai ने अलग अंदाज में दी बधाई #bharatexpressanniversary #befirstanniversary #upendrrarai #BharatExpress #BharatExpressHindi | @UpendrraRai pic.twitter.com/0v8m83csVk
— Bharat Express (@BhaaratExpress) February 1, 2024
यहां ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के फाउंडर, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ उपेन्द्र राय के संबोधन को आप टीवी और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं.
यह भी पढ़िए: 1 फरवरी…खबरों की दुनिया में वो तारीख, जो एक साल के भीतर एक तारीख बन गई
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.