देश

Bhojshala Dispute: राजा भोज की इमारत जिसे हिंदू मानते हैं मंदिर, मुस्लिमों का दावा- मस्जिद का, आखिर क्‍या है भोजशाला विवाद?

Bhojshala Dhar Controversy: मध्यप्रदेश के धार में स्थित भोजशाला पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच फिर तनाव बढ़ गया है. रविवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग गुस्‍सा हो गए. उनका आरोप है कि 11वीं सदी की इस ऐतिहासिक इमारत में हिंदुओं द्वारा मूर्ति रखने की कोशिश की गई. वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि भोजशाला वास्‍तव में हिंदू राजा ने बनवाई थी और बाद में इस्‍लामिक आक्रांता खिलजी ने उस इमारत को ध्‍वस्‍त करा दिया था. फिर वहां पर मस्जिद बनवा दी गई थी.

बहरहाल, यहां तनाव बढ़ने के चलते बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत सिंह बाकरवाल ने एक बयान में कहा कि कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने भोजशाला के बाहर सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तार के बाड़ को रात में काटकर स्मारक में मूर्ति रखने की कोशिश की. इसके तुरंत बाद पुलिस ने संज्ञान लिया.

एएसआई संरक्षित स्मारक पर मजहबी दावे

बाकरवाल ने बताया कि भोजशाला भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित स्मारक है. हालांकि, इसके बावजूद दो समुदायों के लोग इस पर अपना-अपना दावा करते हैं. रविवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया कि वहां कुछ लोगों ने मूर्ति रखने की कोशिश की है. जिसके बाद पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की जा रही है. बाकरवाल के मुताबिक, जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

मुस्लिम कहते हैं- कमाल मौलाना मस्जिद

मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि हम यहां हर शुक्रवार को नमाज अदा करते हैं. वहीं, कई हिंदू संगठन भोजशाला को राजा भोज कालीन इमारत बताते हुए इसे सरस्वती का मंदिर मानते हैं. हिंदुओं का तर्क है कि राजवंश काल में यहां कुछ समय के लिए मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई थी. वहीं, मुस्लिम इसे कमाल मौलाना मस्जिद कहते हैं. इसी तरह के दावों के कारण पहले भी कई मौकों पर धार शहर में तनाव की स्थिति बन चुकी है. बसंत पंचमी का त्योहार होने पर ऐतिहासिक इमारत भोजशाला को लेकर हिंदू और मुस्लिमों के बीच फसाद हुए हैं.

राजा भोज ने कराया था भोजशाला का निर्माण, खिलजी ने तोड़ा

कुछ इतिहासकार कहते हैं कि सबसे पहले धार में परमार वंश का शासन था. यहां पर 1000 से 1055 ईस्वी तक राजा भोज ने शासन किया. राजा भोज सरस्वती देवी के अनन्य भक्त थे. उन्होंने ही 1034 ईस्वी में यहां पर एक महाविद्यालय की स्थापना की, जिसे बाद में ‘भोजशाला’ के नाम से जाना जाने लगा. इसे हिंदू सरस्वती मंदिर भी मानते थे. ऐसा कहा जाता है कि 1305 ईस्वी में अलाउद्दीन खिलजी ने यहां हमला कर दिया था. उसने भोजशाला को ध्वस्त कर दिया था. बाद में 1401 ईस्वी में दिलावर खान गौरी ने भोजशाला के एक हिस्से में मस्जिद बनवा दी. 1514 ईस्वी में महमूद शाह खिलजी ने दूसरे हिस्से में भी मस्जिद बनवा दी.

यह भी पढ़ें: Aditya L1 Launch: भारत का पहला सूर्य मिशन लॉन्च, चंद्रयान-3 की चांद पर लैंडिंग के 10वें दिन ISRO ने PSLV रॉकेट से अंतरिक्ष में भेजा आदित्य-L1

18वीं सदी में खुदाई में निकली थी देवी सरस्वती की प्रतिमा?

हिंदु अनुयायियों के मुताबिक, इस जगह पर 1875 में खुदाई की गई थी. खुदाई में देवी सरस्वती की प्रतिमा निकली. जिसे मेजर किनकेड नाम का अंग्रेज लंदन ले गया. और, वो प्रतिमा अभी भी लंदन के संग्रहालय में है. हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में प्रतिमा को लंदन से वापस लाए जाने की मांग भी की गई है.

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

प्राकृतिक खेती से बदलेगी किसानों की किस्मत! मोदी सरकार ने ‘नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिंग’ को दी मंजूरी

राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…

6 mins ago

भारतीय रेल ने साल 2014 से अब तक 500,000 कर्मचारियों की भर्ती की, बोले- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव

Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…

23 mins ago

किआ इंडिया ने किया 1 लाख सीकेडी यूनिट्स का निर्यात, 2030 तक 50 फीसदी वृद्धि का रखा लक्ष्य

Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…

55 mins ago

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में आज पहली बार मनाया जा रहा संविधान दिवस, जानें, पहले क्यों नहीं सेलिब्रेट किया जाता था Constitution Day

जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…

57 mins ago

एप्पल ने भारत में उत्पादन में बनाया नया रिकॉर्ड, सात महीने में प्रोडक्शन 10 अरब डॉलर के पार

2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…

1 hour ago

मारुति सुजुकी इंडिया ने बनाया कीर्तिमान, 30 लाख वाहनों का किया निर्यात

मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…

2 hours ago