Bharat Express

Bihar: शहीद की बहन की शादी में पहुंचे CRPF जवान; निभाया भाई का फर्ज, लोगों की नम हुई आंखें-Video

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जवान शहीद की बहन को वरमाला के लिए स्टेज पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

CRPF jawans arrive at wedding of sister of martyr Roshan Kumar

फोटो-सोशल मीडिया

Bihar: बिहार के लखीसराय से दिल को छू लेने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर शहीद सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार की बहन की शादी में CRPF जवान पहुंचे और भाई का पूरा फर्ज निभाया. इस पल को जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गई. सभी रोशन कुमार को याद कर सिसक रहे थे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जवान शहीद की बहन को वरमाला के लिए स्टेज पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस शादी को लेकर गांव से लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है. गांव वालों का कहना है कि उनको तो यकीन ही नहीं हो रहा कि शहीद रोशन कुमार की बहन की शादी के दिन सीआरपीएफ के जवान गांव में पहुंचे और भाई की जिम्मेदारी निभाई.

ये भी पढ़ें-Ayodhya: सरयू आरती स्थल पर 10 करोड़ रुपए से साकार होगी ये बड़ी योजना…भक्तों को आरती दर्शन में नहीं होगी मुश्किल

शहीद के परिजन भी शादी में पहुंचे जवानों को देखकर भावुक हो गए और लिपट कर सिसक कर रोने लगे. शादी में पहुंचे एक कोबरा बटालियन अधिकारी ने कहा कि जवानों का फर्ज होता है कि वो देश की सेवा करे. रोशन ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी जान दी. बटालियन के जवानों ने इकलौती बहन की शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया ताकि परिजनों को किसी तरह का मलाल न हो. इस दौरान शादी में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम दिखाई दे रही थी.

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

बता दें कि इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग जवानों की खूब तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं जवानों ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शहीद की बहन की शादी की फोटो और वीडियो शेयर की है.

2019 में हुए थे शहीद

बता दें कि सीआरपीएफ की 205 कोबरा बटालियन में तैनात एसआई रोशन कुमार 13 फरवरी 2019 को असुरैन, थाना-लुटुवा, जिला-गया में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गए थे. तो वहीं उनकी इकलौती बहन की शादी की खबर मिलते ही उनके साथी उनके घर पर पहुंचे और भाई का फर्ज निभाया और आर्थिक मदद भी दी.

 

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read