समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव.
Akhilesh Yadav on Nitish Kumar: बिहार में सियासी उठापटक का दौर जारी है. सत्ता परिवर्तन को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. अखिलेश ने 26 जनवरी के मौके पर कहा कि नीतीश अगर इंडिया गठबंधन में रहते तो पीएम बन सकते थे. यहां प्रधानमंत्री पद के लिए किसी का नंबर लग सकता है. नीतीश को गठबंधन के संयोजक या अन्य कोई बड़ा पद दिया जा सकता था.
अखिलेश ने आगे कहा कि कांग्रेस को ऐसे समय में आगे आना चाहिए. इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस को तत्परता दिखानी चाहिए. उन्होंने वो तत्परता नहीं दिखाई. सपा मुखिया ने कहा कि मैं चाहता हूं नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन में रहें. उन्होंने पहल करके यह गठबंधन बनाया था.
उनसे बात होगी तो रास्ता निकल जाएगा
नीतीश कुमार की नाराजगी की वजह क्या है, उस पर बात की जा सकती है। मैं समझ सकता हूं कि अगर उनसे बात की जाएगी तो कोई रास्ता जरूर निकलेगा. वहीं उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि मुझे अभी तक यात्रा में शामिल होने का न्योता नहीं मिला है अगर हमें बुलाया जाएगा तो हम विचार करेंगे.
यह भी पढ़ेंः नीतीश कुमार ‘एट होम’ कार्यक्रम के लिए राजभवन पहुंचे, तेजस्वी समेत RJD के मंत्रियों ने बनाई दूरी
सीटों के बंटवारे का समय
अखिलेश ने कहा कि यह समय सीटों के बंटवारे का है। सीटों का बंटवारा ठीक समय पर होना चाहिए. वहीं राहुल गांधी पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब कुछ चुनाव के बाद तय होगा. कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है. वहीं लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के साथ कैंपेनिंग को लेकर अखिलेश ने कहा कि अभी कहना मुश्किल है यह तो समय ही बताएगा कि उनके साथ कैंपेन हो पाएगा या नहीं.