Bharat Express

Bittu Bajrangi: “जीजा आ रहे हैं तुम्हारे..” भड़काऊ बयान देने वाला बिट्टू बजरंगी अरेस्ट, नूंह पुलिस ने सादी वर्दी में घर से पकड़ा

Haryana News: नूंह में हिंदू संगठनों की धार्मिक यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पद-यात्रियों पर पत्थरों से हमला किया था. सैकड़ों वाहनों को भी जलाकर फूंक दिया था. अब हरियाणा पुलिस हिंसा करने वालों और भड़काउू बयान देने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

bittu bajrangi

नूंह हिंसा मामले में बजरंग दल के बिट्टू बजरंगी को CIA तावडू ने गिरफ्तार किया है. नूंह के थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत बिट्टू बजरंगी पर मामला दर्ज किया गया था.

Bittu Bajrangi Arrest : हरियाणा के नूंह जिले में 31 ​जुलाई को भड़की हिंसा मामले में पुलिस-प्रशासन का एक्शन जारी है. अब तक पुलिस ने सैकड़ों आरोपियों को पकड़ा है, वहीं 100 से अधिक आरोपितों के मकान भी बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिए हैं. इस बीच “बिट्टू बजरंगी” नाम के शख्स को भी हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फरीदाबाद में उसके घर सादी वर्दी में पहुंची थी, कुछ ही देर में उसे धकियाते हुए पकड़ ले गई.

सोशल मीडिया पर “बिट्टू बजरंगी” की गिरफ्तारी के दावे का वीडियो सामने आया है. मंगलवार (15 अगस्त, 2023) को सादी वर्दी में पुलिस के कई जवानों ने बिट्टू के घर में दबिश दी. बिट्टू के पड़ोस में रहने वाले एक शख्‍स ने कहा कि पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए थे, वे बिट्टू के घर में घुसे और चंद मिनटों में उसे गर्दन से पकड़कर वहां से ले गए. “बिट्टू बजरंगी” वही शख्‍स है, जिसने 31 ​जुलाई को हिंदू संगठनों की धार्मिक यात्रा निकलने से पहले भड़काऊ बयान दिया था.

एक वीडियो में “बिट्टू बजरंगी” को यह कहते सुना गया कि वो नूंह पहुंच रहा है और उसके स्‍वागत के लिए फूल मालाएं तैयार रखें. उस दौरान “बिट्टू बजरंगी” के समर्थकों ने एक समुदाय विशेष के लिए ”जीजा आ रहे हैं तुम्‍हारे” कहा. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि इससे मुस्लिम भड़क गए थे और फिर नूंह में हिंसा हुई. कई मुस्लिम संगठन नूहं में हुई हिंसा के बाद से ही “बिट्टू बजरंगी” और मोनू मानेसर पर कार्रवाई की माँग कर रहे थे. माना जा रहा है कि “बिट्टू बजरंगी” के बाद पुलिस मोनू मानेसर को भी पकड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: बुलडोजर पर सवार होकर निकाली अनोखी तिरंगा यात्रा, वायरल हुआ वीडियो

कौन है “बिट्टू बजरंगी”?

दैनिक भास्‍कर ने खबर छापी कि “बिट्टू बजरंगी” का घर फरीदाबाद के संजय एन्क्लेव में है. उसका असली नाम ‘राजकुमार’ है. वह खुद को हनुमानजी का सच्‍चा भक्त बताता था, इसीलिए लोग उसे “बिट्टू बजरंगी” कहने लगे. वह गौ रक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष भी है. इस संगठन ने ब्रज मंडल यात्रा में आने की अपील वाले पोस्टर बांटे थे. बताया जाता है कि “बिट्टू बजरंगी” पर क्राइम ब्रांच काफी समय से नजर रख रही थी.

Bharat Express Live

Also Read