देश

2024 का ‘रण’: बीजेपी ने UP के सांसदों से मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट, बताना होगा महा जनसंपर्क अभियान में कितना किया काम, उसी के आधार पर मिलेगा टिकट

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी हैं. पार्टी ने देशभर में जीत हासिल करने के लिए अलग-अलग रणनीतियां बनायी हैं. इस सिलसिले में बीजेपी उत्तर प्रदेश पर खास फोकस कर रही है क्योंकि यह कहा जाता रहा है कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. वहीं बीजेपी ने इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों (80) पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य मुश्किल है इसलिए बीजेपी ने तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. पार्टी ने यूपी के सभी सांसदों से परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड मांगा है. जिसके लिए उनको एक फॉर्म भेजा गया है, जिसे सांसदों को उस फॉर्म को भरके दिल्ली पार्टी मुख्यालय में जमा करना है.

बता दें कि बीजेपी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बीजेपी सांसदों को लोकसभा क्षेत्रों के ज्यादा से ज्यादा घरों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. बीजेपी ने अब सासंदों से इस अभियान की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मांगी है. सिर्फ इतना ही नहीं बीजेपी ने यह भी कहा कि जिस सांसद की जितनी अच्छी रिपोर्ट होगी, उसे रिपोर्ट के आधार पर चुनाव में टिकट दिया जाएगा.

परफॉर्मेंस रिपोर्ट कार्ड में क्या मांगा गया

सांसदों को दिये गए फॉर्म को लेकर बीजेपी ने उसने पूछा है कि महाजनसंपर्क अभियान के तहत वह कितने घरों तक पहुंचे और कितने लोगों से बातचीत की. इसके अलावा यह भी पूछा इस अभियान के तहत उन्होंने कितना काम किया. वहीं ये भी पूछा कि उनके क्षेत्रों के कितना काम हुआ है. बता दें सांसदों को दो पन्नों के नोट्स के साथ तीन फॉर्म भेजे गए हैं. जिसे उन्हें भरकर प्रदेश पार्टी कार्यलय या दिल्ली पार्टी मुख्यालय भेजना है.

किस तरह कर रही है बीजेपी तैयारी

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी सांसदों को अपने क्षेत्र के 100 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट भेजनी है. इसके साथ ही ये बताना होगा कि कितने इन्फ्लुएंसर बीजेपी के लिए अच्छा लिखने वाले कितने हैं और खराब लिखने वाले कितने ? साथ ही सांसदों को अपने क्षेत्र के 1000 खास लोगों की लिस्ट देनी है. जिनमें पद्म पुरस्कार विजेता, खिलाड़ी, शिक्षक, चिकित्सक, शहीद परिवार के लोग शामिल हों. इसके अलावा हर बीजेपी सांसद को अपने क्षेत्र में 40-50 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करनी है. ये कार्यकर्ता हर दिन 40 घरों पर जाएंगे और लोगों को बातचीत के जरिए बताएंगे कि बीजेपी ने 9 सालों में कितनी उपलब्धियां हासिल की हैं.

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

10 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

15 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

44 mins ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

45 mins ago

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

1 hour ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

2 hours ago