Bharat Express

Karnataka HC ने बीजेपी विधायक को दी अंतरिम जमानत, 40 लाख का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था बेटा, घर में मिला था 8 करोड़ कैश

Karnataka BJP MLA: बीजेपी विधायक को मिली जमानत की खबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और पीएम मोदी पर निशाना साधा.

bjp mla

भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा

Karnataka BJP MLA: कर्नाटक हाई कोर्ट ने मंगलवार को निविदा के लिए रिश्वत मामले में आरोपी भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा को अंतरिम जमानत दे दी. जस्टिस के. नटराजन की अध्यक्षता वाली अदालत ने जमानत देने के बाद आरोपी विधायक को आदेश के 48 घंटे के भीतर जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया. हाल ही में विधायक के बेटे प्रशांत मादल को 40 लाख रु. की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था.

इसके बाद छापेमारी जारी रखते हुए लोकायुक्त अधिकारियों ने प्रशांत मादल और उसके सहयोगियों के घरों से 8.12 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. अधिकारियों ने 1.6 किलोग्राम सोना भी जब्त किया था. इस मामले में अदालत ने कहा कि आरोपी विधायक को तब तक के लिए जमानत दी जाएगी, जब तक कि लोकायुक्त पुलिस उसके खिलाफ अपनी रिपोर्ट और दस्तावेज जमा नहीं कर देती.

बेटे की गिरफ्तारी के बाद फरार थे बीजेपी विधायक

रिश्वत मामले में बेटे की गिरफ्तारी के बाद से ही विधायक फरार चल रहे थे. वहीं कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद बीजेपी विधायकों का उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. बीजेपी विधायक के काफिले के साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक चल रहे थे और जमकर नारेबाजी हो रही थी.

सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को घेरा

वहीं बीजेपी विधायक को मिली जमानत की खबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया और पीएम मोदी पर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर CBI, ED की सारी धारायें लगाकर गिरफ़्तार कर लिया. आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ़्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना. आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता.”

ये भी पढ़ें: Karnataka: बीजेपी MLA का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, 1.7 करोड़ कैश बरामद

दावणगेरे में पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने एक रैली की थी और उस दौरान भी सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी विधायक के बेटे को करोड़ों के कैश के साथ गिरफ्तार किया गया लेकिन गिरफ्तारी मनीष सिसोदिया की हुई.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read