देश

PM मोदी 22 अगस्त से विदेश यात्रा पर, अफ्रीका में करेंगे BRICS नेताओं संग मीटिंग, 40 साल बाद जाएंगे यूनान

BRICS Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर विदेश की यात्रा करने वाले हैं. इस बार प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह अगले सप्‍ताह जोहान्सबर्ग में 15वें ब्रिक्स समिट (BRICS) में शामिल होंगे. उस समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) भी मौजूद रहेंगे. उस दौरान मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हो सकती है. हालांकि, रूस के राष्ट्रपति पुतिन वहां समिट में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे.

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेंगे. जहां ब्रिक्स समूह के अन्‍य सदस्‍य देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष भी मौजूद रहेंगे. हालांकि, इस बार रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमिर पुतिन वहां हिस्‍सा लेने नहीं जा पाएंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वहां जरूर जाएंगे. इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय ने आज पुष्टि कर दी. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुआंग (Hua Chuniying) ने कहा, ” दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के बुलाने पर शी जिनपिंग समिट में शामिल होंगे.”

भारत-रूस और चीन का समूह है ब्रिक्स

बता दें कि ब्रिक्स समूह भारत, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील की सदस्यता वाला अंतर्राष्ट्रीय संगठन है. ब्रिक्स की स्थापना साल 2006 में हुई थी. पहले इसमें चार देश शामिल थे, तब इसका नाम ब्रिक (BRIC) था. वर्ष 2010 में इस संगठन में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हो गया. जिसके बाद इस संगठन का नाम बदल गया और इसे BRICS कहा जाने लगा. वर्ष 2009 में इसका पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था. अब इसमें कुछ और देश भी शामिल होना चाहते हैं. माना जा रहा है कि अफ्रीका में होने वाले सम्मेलन के दौरान नए सदस्य देश जुड़ सकते हैं.

40 साल बाद ग्रीस दौरा करेंगे भारतीय पीएम

विदेश मंत्रालय ने यह बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका के बाद यूरोपीय देश ग्रीस जाएंगे. 40 साल बाद यह पहली बार होगा, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस में होगा. ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियोकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (25 अगस्त) को ग्रीस जाएंगे.

यह भी पढ़ें: India China Border Talks: भारत और चीन की सेनाओं के बीच सीमा-विवाद को लेकर चुशूल में हुई मीटिंग

Bharat Express

Recent Posts

ICC CT 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच इस तारीख और स्थान पर होगा महामुकाबला, चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल आया सामने!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है लेकिन BCCI ने टीम को सुरक्षा…

11 seconds ago

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

20 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

2 hours ago