Bharat Express

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में दिखा भक्ति का रंग, दर्शन के लिए लगी भक्तों की लंबी कतार, आज होती है मां शैलपुत्री की पूजा

Navratri: आज देश भर के मंदिरों में मां दुर्गा की आरती और पूजा की गई. सुबह से ही मां की एक झलक पाने के लिए देश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही.

navratri pooja

Navratri: आज 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. 30 मार्च को इस नवरात्रि का समापन होगा. ये 9 दिन पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र के लिए खास माने जाते हैं.  इन 9 दिनों में अलग-अलग दिन मां दुर्गा के 9 रूपों का पूजा-आराधना होती है. माना जाता है कि इन 9 दिनों में की गई पूजा पाठ का विशेष फल मिलता है. पहले ही दिन कलश स्थापना की जाती है. मां शैलपुत्री की पूजा से नवरात्रि का आरंभ होता है. ऐसे में आज देश भर के मंदिरों में मां दुर्गा की आरती और पूजा की गई. सुबह से ही मां की एक झलक पाने के लिए देश के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही.

दिल्ली के कालकाजी, छतरपुर और झंडेवालान मंदिर में सुबह-सुबह की गई आरती.

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने मां की पूजा और अर्चना की. मां के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी रही. वहीं दिल्ली के ही सिद्ध और प्रसिद्ध मंदिर  झंडेवालान में सुबह-सुबह आरती की गई. इसके अलावा चैत्र नवरात्रि के पहले दिन लोगों ने छतरपुर मंदिर में मां की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया. हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर नवरात्रि के पहले दिन मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा और कलश स्थापना की जाती है. नवरात्रि पर नौ दिनों तक कई तरह के पूजा के नियमों का पालन किया जाता है.

मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी नवरात्रि की धूम

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जहां महाकाल की आरती की गई, वहीं महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में श्री अम्बे माता शोभा यात्रा में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन आज करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानें संपूर्ण व्रत कथा और पूजा विधि

गोरखपुर समेत देश के तमाम हिस्सों में दिखा मां की भक्ति का रंग

उत्तर प्रदेश में भी चैत्र नवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के कालीमंदिर गोलघर में आरती की गई. इसके अलावा बुढ़िया माई के मंदिर से लेकर मां तरकुलहा देवी मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुबह सुबह भारी भीड़ देखनों को मिली. इन जगहों पर तो ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई विशाल मेला लगा हो.

Also Read