प्रतीकात्मक तस्वीर
Chhattisgarh: दुर्ग जिले में एक पुलिस निरीक्षक को एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिस निरीक्षक को निलंबित कर दिया है.
महिला से दुष्कर्म का आरोप
अधिकारियों के मुताबिक, दुर्ग के अमेलश्वर थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय एक महिला से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस निरीक्षक राजेंद्र यादव (37) को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अमलेश्वर क्षेत्र की एक महिला ने राजेंद्र पर आरोप लगाया है कि जब वह अमलेश्वर थाना में थानेदार के पद पर पदस्थ था, तब उसने महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया था.
ये भी पढ़ें:- Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक की फरार बेगम शाइस्ता के साथ ये दुल्हन भी बनी पुलिस के लिए चुनौती, जानें कौन हैं
पीड़ित महिला तलाकशुदा
अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित महिला तलाकशुदा है और उसका डेढ़ साल का एक बेटा है. उन्होंने बताया कि आरोपी राजेंद्र भी शादीशुदा है और उसने महिला को बताया था कि उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:- Ram Mandir: “22 जनवरी 2024 को गर्भगृह में नहीं होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा”, चंपत राय बोले- ‘फैलाई जा रही है अफवाह’
अधिकारियों के मुताबिक, जब पीड़ित महिला को जानकारी मिली कि राजेंद्र की पत्नी जिंदा है, तब उसने आरोपी पुलिस निरीक्षक को खूब खरी खोटी सुनाई, जिससे भड़के आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.
पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की, जिसके आधार पर राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने राजेंद्र को निलंबित कर दिया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.