Bharat Express

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल लांच करेंगे ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना, भोपाल के जंबूरी मैदान में दोपहर 1 बजे होगा कार्यक्रम

Bhopal: कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह योजना के थीम सांग और लघु फिल्म को भी लांच करेंगे.

Chief Minister Shivraj Singh

सीएम शिवराज सिंह चौहान

Bhopal: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को प्रदेश की महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की सौगात देंगे. भोपाल के जंबूरी मैदान में लगभग एक लाख महिलाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री योजना के आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में स्वयं एक बहन का प्रपत्र भरवा कर उपस्थित बहनों को योजना की जानकारी भी देंगे. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह योजना के थीम सांग और लघु फिल्म को भी लांच करेंगे. साथ ही योजना के ब्रोशर का विमोचन भी होगा.

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है. योजना में प्रदेश की मूल निवासी 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं के खाते में प्रति माह 1000 रूपये अंतरित किये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Lucknow Kaushal Mahotsav: लखनऊ कौशल महोत्सव की हुई शुरुआत, इतने हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

15 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जायेंगे आवेदन 

योजना के लिये 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे. परीक्षण के बाद अंतिम सूची एक मई 2023 को जारी की जायेगी. अंतिम सूची पर आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 1 से 15 मई तक होगी. आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा. पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी. लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा. प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read