गणेश चतुर्थी के अवसर पर इसी साल 11 सितंबर को पीएम मोदी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के घर पूजा में शामिल हुए थे, जिसको लेकर तमाम तरह की बयानबाजी और लोगों ने टिप्पणियां की थी, अब इसको लेकर सीजेआई की ओर से प्रतिक्रिया आई है. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने एक अखबार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए कहा, पीएम मोदी उनके घर एक निजी कार्यक्रम में आए थे.
मुख्य न्यायाधीश ने इस दौरान कहा, पीएम मोदी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे थे, यह कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था.” CJI ने आगे कहा, पीएम मोदी का उनके घर आकर कार्यक्रम में शामिल होने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि ये न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच सिर्फ एक सामान्य मुलाकात थी.
चंद्रचूड़ से जब पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के साथ तस्वीरें आई थीं, उसमें किसी दूसरे जज या विपक्षी नेताओं को शामिल करना आप पसंद करते? इसपर उन्होंने कहा, तब ये एक सेलेक्शन कमिटी की तरह लगता. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसमें किसी भी विपक्ष के नेता को बिल्कुल भी शामिल नहीं करता, क्योंकि ये कोई केंद्रीय सतर्कता आयुक्त या फिर CBI डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए चयन कमेटी की बैठक नहीं थी.
गौरतलब है कि सीजेआई के घर पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर देश के जाने-माने वकील, विपक्षी दलों के नेता समेत अन्य लोगों ने कड़ी आलोचना की थी. हालांकि कई प्रबुद्ध वर्ग और वकीलों ने ये भी कहा था कि पीएम मोदी का सीजेआई के घर जाना कोई गलत बात नहीं है.
बता दें कि सीजेआई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. इस समय वह देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं. चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद देश के अगले सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना होंगे.
-भारत एक्सप्रेस
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने अभी…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…