Bharat Express

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले CM अरविंद केजरीवाल, कहा- “सीबीआई के अधिकतर अधिकारी गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं”

गुजरात चुनाव के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि आईबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर उस समय चुनाव हुए तो ‘आप’ मामूली अंतर से सरकार बनाएगी.

Manish sisodiya

मनीष सिसोदिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकतर अधिकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्होंने ‘‘राजनीतिक दबाव’’ के कारण ऐसा किया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी को पता है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वय ने जो भी कहा या लिखा है वह सभी ‘‘मनगढ़त’’ है.

आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार

सीबीआई के अधिकारियों ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था. यह नीति अब समाप्त की जा चुकी है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मुझे बताया गया है कि सीबीआई के अधिकतर अधिकारी मनीष को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे. वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत भी नहीं है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी को लेकर काफी राजनीतिक दबाव था और उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं के आदेश का पालन करना था.’’

मनगढ़त बातें करने का लगाया आरोप

इस ट्वीट पर जवाब देते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उन पर सिसोदिया की गिरफ्तारी के बारे में मनगढ़त बातें करने का आरोप लगाया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव के समय आईबी की एक रिपोर्ट के बारे में भी झूठ बोला था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ ऐसी झूठी खबरें आपने आईबी को लेकर गुजरात में भी फैलायी थी.. अब सब जानते हैं कि आप जो लिखते और बोलते है वो सब मनगढ़ंत होता है .. क़ानून को काम करने दो, शराब मंत्री के शराब घोटाले पर जांच की आंच जल्द आगे भी बढ़ेगी, आपको इसी का डर है ना.’’

आईबी रिपोर्ट

अक्टूबर 2022 में गुजरात चुनाव के दौरान केजरीवाल ने कहा था कि आईबी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर उस समय चुनाव हुए तो ‘आप’ मामूली अंतर से सरकार बनाएगी. सिसोदिया से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पिछले साल जून में गिरफ्तार किया गया था. आम आदमी पार्टी का कहना है कि दिल्ली की शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं में आए व्यापक परिवर्तन में इन दोनों नेताओं की अहम भूमिका रही है. पार्टी की लोकप्रियता और निरंतर चुनावी सफलता में भी इनका योगदान रहा है.

-भाषा

Also Read