Bharat Express

Lucknow: माफिया संजीव जीवा गोलीकांड में घायल बच्ची का हाल जानने ट्रामा सेंटर पहुंचे सीएम योगी

Lucknow: बुधवार को कोर्ट में गोली चलने के दौरान डेढ़ साल की बच्ची भी घायल हो गई थी.

बच्ची का हाल जानते सीएम

Lucknow: माफिया संजीव जीवा गोलीकांड में घायल हुई बच्ची का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे. बुधवार को कोर्ट में गोली चलने के दौरान डेढ़ साल की बच्ची भी घायल हो गई थी. मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की टीम से बात की है और बच्ची को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को कहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और कुलपति डॉ बिपिन पुरी मौजूद रहे. KGMU के कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने कहा कि बच्ची की हालत स्थिर है और अभी गोली निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

लखनऊ कोर्ट में वकील के भेष में विजय यादव ने माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी थी. इस दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद डेढ़ साल की बच्ची भी गोली लगने से घायल हो गई. बता दें कि जीवा को मैग्नम अल्फा .357 बोर पिस्टल से 6 राउंड फायरिंग कर ढेर किया गया था. इस घटना के बाद से ही यूपी का राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं तो वहीं हमलावर विजय यादव भी अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें- Lucknow: लड़की को भगाने के आरोप में आजमगढ़ जेल में भी रहा है माफिया जीवा को गोली मारने वाला विजय यादव, 22 मार्च को निकला था लखनऊ के लिए, पिता ने बयां की पूरी कहानी

बच्ची का अस्पताल में जारी है इलाज

इस गोलीकांड के बाद वकीलों ने हमलावर को पकड़ लिया था और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था. विजय यादव बुरी तरह से घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है और वह जौनपुर जिले के केराकत कस्बे का सुल्तानपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है. इस घटना में बच्ची की मां के हाथ में भी गोली लगी थी और दो सिपाही भी घायल हुए थे. सभी का इलाज चल रहा है. वहीं गुरुवार को सीएम के ट्रामा सेंटर पहुंचे और बच्ची का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के लिए कहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read