सीएम फाइनल मुकाबला देखते हुए (फोटो ट्विटर)
CM Yogi Adityanath: भारत में फीफा वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल किसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल से कम नहीं था. फीफा का फाइनल कतर में था, लेकिन भारत में इसका जमकर लुफ्त उठाया गया. वहीं राजधानी लखनऊ में अर्जेंटीना के फाइनल मुकाबला जीतने पर जमकर जश्न मनाया गया. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मैच में रोमांच इताना था कि फैंस को इस मैच ने टीवी से चिपकाए रखा. फुटबॉल को रोमांच का खेल माना जाता है और फीफा के फाइनल में हुआ भी ऐसा, मिनट दर मिनट मैच में सस्पेंस बढ़ता जा रहा था. लोग इसका लुत्फ उठा रहे थे.
दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फीफा के फाइनल मुकाबले का आनंद लिया. सीएम योगी ने पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर फीफा वर्ल्ड कप मैच देखा. इसके अलवा सीएम के ट्विटर हैंडल से उनका फुटबॉल मैच को देखते हुए एक फोटो शेयर किया गया है. जिसमें वो मैच का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
#FIFAWorldCup pic.twitter.com/YnO6RbxS4W
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) December 18, 2022
यूपी पुलिस ने मेसी के गॉल के जरिए किया जागरुक
एक तरफ जहां सीएम योगी ने मैच का लुफ्त उठाया, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने लोगों के इंट्रेस्ट को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया. मैच के दौरान विश्व और अर्जेंटीना के फेमस खिलाड़ी मेसी ने एक शानदार गोल किया था. जिसमें मेसी बॉल को सामने वाले खिलाड़ी से बचाने के लिए उनसे भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इसका बकाया एक वीडियो भी ट्वीट किया है. वहीं यूपी पुलिस ने वीडियो के दूसरी साइड बाइक से रोड पर स्टंट कर रहे युवकों को दिखाया.
‘मेसी मैदान में किसी के साथ भी गड़बड़ी कर सकता है’
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेसी तेजी से बॉल को इधर-उधर निकालते हुए गोल दाग देते हैं. वहीं, बाइक सवार तीन युवक गाड़ी को लहराते हुए तेजी से फर्राटा भर रहे हैं. थोड़ी दूर आगे बाइक सवार अनियंत्रित होकर फिसल जाते हैं. यूपी पुलिस ने दोनों वीडियो की तुलना करते हुए सड़क सुरक्षा का बेहतरीन संदेश दिया. यूपी पुलिस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मेसी मैदान में किसी के साथ भी गड़बड़ी कर सकता है, लेकिन आप अपनी लेन में उसे अपना कवच मानकर चलें.
Messi(ng) up with traffic laws can lead to a self goal.
Follow the goal post of #roadsafety!#WorldCupFinal #Messi𓃵 #FIFAWorldCup pic.twitter.com/ISFRDDf9OG
— UP POLICE (@Uppolice) December 18, 2022
कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में अर्जेंटीना (Argentina) ने पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस (France) को 4-2 से हराकर विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. 36 साल बाद मिली इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो गया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.