Bharat Express

CM Yogi ने दशहरा पूजा में सुरक्षा बढ़ाई, पूजा पंडालों के लिए सुरक्षा ऑडिट के आदेश

CM Yogi ने दशहरा पूजा में सुरक्षा बढ़ाई, पूजा पंडालों के लिए सुरक्षा ऑडिट के आदेश

पूजा पंडालों के लिए सुरक्षा ऑडिट के आदेश

लखनऊ- देश नवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मना रहा हैं. शहर-शहर पार्कों और खुले मैदान में देवी मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गई है. पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से नवरात्रि, दशहरा, दिवाली समेत कई सारे त्योहारों की रौनक फीकी पड़ गई थी. जबकि इस बार पूरे देश में इसकी गजब की धूम देखने को मिल रही है. त्योहारों की इन खुशियों से उतर-प्रदेश भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है.  जगह-जगह  मां दुर्गा के पंडाल और मेले लगे हुए हैं. नवरात्रि के त्योहार में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.   यूपी के मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  प्रदेश में सभी पूजा पंडालों और धार्मिक आयोजनों का अनिवार्य रूप से अग्नि सुरक्षा और मानकों का ऑडिट कराना का निर्देश दे दिया है.

भदोही में हुआ था शार्ट-सर्किट

रविवार को यूपी के भदोही में एक पूजा पंडाल में शार्ट-सर्किट की वजह से भीषण आग हादसा हुआ था. जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जबकि 60 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद आज सीएम योगी ने दूर्गा पूजा के आयोजकों से  कार्यक्रम के दौरान  बिजली व्यवस्था के सुरक्षा मानकों और अग्नि सुरक्षा का भी पालन करने के निर्देश दिए हैं.

जिला प्रशासन अलर्ट  मोड पर

दुर्गा -पूजा कार्यक्रम के दौरान आग की भीषण दुर्घटना के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि नवरात्रि कार्यक्रम का आयोजन करने वाले सभी आयोजकों से बात करके बिजली और अन्य चीजों से संबधित तय मानकों का पालन कराने के लिए सुनिश्चित करें. सीएम योगी के इस सख्त निर्देश के बाद इस तरह की घटना से बचने के लिए प्रदेश के सभी  पूजा-पंडालों मेे बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऑडिट और मॉनिटरिंग  का काम शुरु किया जाएगा.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read