Bharat Express

UP News: पेपर लीक मामले में सीएम योगी का बड़ा फैसला, RO/ARO परीक्षा रद्द, STF करेगी जांच

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई RO/ARO परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

CM YOGI ADITYANATHH

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो फाइल)

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई RO/ARO परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (2 मार्च) को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा को निरस्त करने का आदेश दिया है.

दोबारा आयोजित होगी परीक्षा

परीक्षा को रद्द करने के साथ ही दोबारा परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर कहा गया है कि परीक्षा को 6 महीने के अंदर दोबारा से कराया जाए. सीएम योगी ने परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- Bihar: “अब हम इधर-उधर नहीं होने वाले”, सीएम नीतीश की बातें सुनकर खिलखिला कर हंसने लगे पीएम मोदी

नजीर बनेगी कार्रवाई- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को ऐसी सजा दिलाएंगे जो नजीर पेश करेगी. मामले की जांच सीएम योगी ने एसटीएफ से कराए जाने के आदेश भी दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read