विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी सोनिया गांधी
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मात देने के लिए विपक्ष एकजुट होने में लगा हुआ है. विपक्ष को एक साथ लाने की कवायद बिहार के सीएम नीतीश कुमार कर रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले महीने पटना में एक बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें देश की 15 राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और कई राज्यों के सीएम शामिल होने के लिए पहुंचे थे. अब विपक्ष की अगली बैठक बेंगलुरु में होने जा रही है. जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी. ये बैठक 17 और 18 जुलाई को होगी.
24 दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे
बैठक को लेकर सामने आ रही जानकारी के अनुसार, 24 दलों के नेता शामिल होंगे. विपक्ष की इस बैठक में नई पार्टियां भी पहुंचेंगी. सभी दल बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे बीजेपी को सत्ता में आने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें- West Bengal Panchayat Election: काउंटिंग के दौरान जमकर हुई हिंसा, फायरिंग और बमबाजी में एक की मौत, एएसपी घायल
ये पार्टियां होंगी शामिल
विपक्षी एकता की बैठक में पहुंचने वाली पार्टियों के नेताओं में मरूमलारची द्रविड़, मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ)और केरल कांग्रेस (मणि) हैं.
एनडीए से अलग होकर विपक्ष में शामिल
बता दें कि 2019 में जो पार्टियां एनडीए का हिस्सा थीं, उनमें से केडीएमके और एमडीएमके भी अब विपक्ष में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगी. इससे पहले पटना में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल हुए थे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.