Bharat Express

Covid-19: इस साल पहली बार उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले पहुंचे 100 के पार, लखनऊ में 12 मामले दर्ज

UP News: जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. साथ ही भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की भी सलाह दी है.

Covid India

प्रतीकात्मक तस्वीर

UP News: यूपी में कोरोनावायरस के बढ़ते मामले लोगों को डराने लगे हैं. यूपी में साल 2023 में पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गई है. सोमवार रात तक यह संख्या 102 थी जबकि यूपी की राजधानी में अभी सक्रिय मामले 12 दर्ज किए गए हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान, यूपी में इस वायरस की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आए थे.

इस सम्बंध में राज्य निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी कि कोरोना के मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. वर्तमान में 102 कोरोना के मामले हैं. गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर और लखनऊ में मरीज अधिक हैं. उन्होंने कोरोना मामलों में वृद्धि के लिए मौसम में अचानक आए बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है.

यूपी में 98.88 प्रतिशत की रिकवरी दर

इसकी वजह ये भी बताई है कि लोगों ने बूस्टर वैक्सीन शॉट नहीं लिया. इस वजह से भी कोरोना के मामलों में तेजी आई है. एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशन डॉक्टर्स के महासचिव अभिषेक शुक्ला ने बताया कि करीब 16.89 करोड़ लोगों ने दूसरी खुराक ली है, लेकिन बूस्टर शॉट अब तक केवल 4.60 करोड़ लोगों को ही दिया गया है. यूपी में 98.88 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ 21, 28, 330 कोविड मामले आए हैं और 23, 649 मौतें हुई हैं.

पढ़ें इसे भी- Lucknow: लखनऊ में फिर पैर पसारने लगा कोरोना, चार नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 12

जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने कहा, “अगर हम कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करते हैं तो कोरोना संक्रमण से बचना आसान हो जाएगा. हमे भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करना और शारीरिक दूरी बनाकर रखना चाहिए. अगर जरा भी आपको सर्दी-जुखाम है या किसी तरह की दिक्कत है तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लें और इस स्थिति में घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें. अगर बहुत जरूरी है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.”

बता दें कि लखनऊ में 20 मार्च को कोविड का कोई पॉजिटिव रोगी नहीं पाया गया. जनपद में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या 12 है. कोविड-19 से बचाव के लिए चिकित्सकों ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने की सलाह दी है और अच्छा आहार खाने की भी सलाह दी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read