सांकेतिक तस्वीर
Crime News: मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. श्योपुर जिले में रहने वाले कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. हैरान कर देने वाली बात ये है कि आरोपी बेटे ने रिश्तेदारों और लोगों के साथ कोतवाली थाना गया और वहां मां की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.
जांच के दौरान पुलिस को बेटे पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की गई, जिसके बाद आरोपी ने जुर्म कबूल किया. इसके बाद गुरुवार (9 मई) को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मामला श्योपुर के रेलवे कॉलोनी का है. मृतक की पहचान 65 वर्षीय उषा देवी के रूम में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक (18 वर्ष) महिला का असली बेटा नहीं था. महिला ने उसे 2 साल की उम्र में एक अनाथ आश्रम से गोद लिया था. उषा के पति भुवनेंद्र पचौरी का निधन साल 2016 में हो गया था.
पैसा न मिलने पर मां को देता था धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हत्या की वजह पैसा है. बताया जा रहा है कि आरोपी दीपक पॉकेट खर्च के नाम पर विधवा मां से पैसा मांगता था. पैसा न मिलने पर कभी-कभी मां को जान से मारने की धमकी भी देता था. वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या की घटना को अंजाम देने में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आरोपी दीपक मेधावी छात्र रहा है. 12वीं की परीक्षा में उसे 89 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे. वह छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर चुका है.
ऐसा हुआ खुलासा
सूत्रों का कहना है कि दीपक अपनी मां से नाराज था, क्योंकि उसने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था, इसलिए गुस्से में आकर वह घर छोड़कर दिल्ली चला गया. वह 3-4 दिन पहले लौटा और कथित तौर पर 6 मई को अपनी मां की हत्या कर दी. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने खुद ही अपनी मां की ‘गुमशुदगी’ की शिकायत दर्ज कराई.
बाद में पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी बेटे से पूछताछ शुरू की. फिर बेटे ने अपना अपराध कबूल कर लिया और कहा कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी और उन्हें अपने ही घर के बाथरूम में दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतक के शव को दीवार खोदकर बाहर निकाला जाएगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी.
यह भी पढ़ें: ‘हर सिख दंपति कम से कम 5 बच्चा पैदा करें’ और पालने में दिक्कत हो तो… दमदमी टकसाल प्रमुख ने की सिखों से बड़ी अपील
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.