Bharat Express

Dehi Liquor Policy: मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, ईडी ने कोर्ट में दिया ये तर्क

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बृहस्पतिवार को बढ़ा दी.

Dehi Liquor Policy

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बृहस्पतिवार को बढ़ा दी. उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां विशेष न्यायाधीश एम. के. नागपाल ने हिरासत की अवधि बढ़ा दी.

ईडी ने दी ये दलील

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कहते हुए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की कि मामला महत्वपूर्ण चरण में है और अगर उन्हें रिहा किया गया तो वे जांच में बाधा डाल सकते हैं. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज किये गये मामले में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं की गईं, लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया, लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया या कम कर दिया गया और ‘एल-एक लाइसेंस’ को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना बढ़ाया गया.

सीबीआई के मुकदमे के आधार पर शुरू की जांच

ईडी ने सीबीआई के मुकदमे के आधार पर अपनी जांच शुरू की और एजेंसी कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने फरवरी 2023 में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और मार्च में ईडी ने उन्हें तिहाड़ जेल से हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें- ‘भर्ती भरोसा…पहली नौकरी पक्की’, कांग्रेस ने 30 लाख नौकरियां देने किया वादा, खड़गे बोले- हमारी पक्की गारंटी

पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार हुए थे संजय सिंह

गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. संजय सिंह को अक्टूबर 2023 में ईडी ने गिरफ्तार किया था. वह इस साल जनवरी में लगातार दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read