दिल्ली में आज सुबह का नजारा
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते खतरे को देखते हुए ऑड ईवन फार्मूला को जहां लागू कर दिया है वहीं हॉटस्पॉट इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. पड़ोसी राज्य पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला जो शुरु हुआ है वह अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है, पराली के जलने से होने वाले प्रदूषण को दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की बड़ी वजह माना जाता है. बीएस-III पेट्रोल वाहनों और बीएस-IV डीजल वाहनों पर लगाया गया प्रतिबंध GRAP-4 में जारी है. गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश रोक दिया है.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। वीडियो अक्षरधाम मंदिर इलाके से सुबह 6:47 बजे रिकॉर्ड किया गया है। pic.twitter.com/ParU8ArRv0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
रोजाना 10-12 सिगरेट इतना जहर जा रहा सांसों में
दिल्ली-NCR की हवा इतनी प्रदूषित हो गई है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार हर आदमी रोजाना 10 से 12 सिगरेट पीने के बराबर जितनी प्रदूषित हवा ले रहा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) औसतन 450-470 के पार चल रहा है. वहीं कुछ इलाकों में तो यह 600 और 700 भी पार कर चुका है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की पॉल्यूशन (Pollution Limit in Delhi) के लिए बनाई गई सीमा से यह कई गुना ज्यादा है. ऐसे में दिल्ली एनसीआर के अस्पतालों में बीते कुछ दिनों में मरीजों की संख्या 25 प्रतिशत बढ़ गई है.
#WATCH | On Delhi pollution, a morning walker says, “Everyone is facing problems because of smog… It is harmful for our health… The government should pay attention to controlling this…” pic.twitter.com/LZa9Rwbujy
— ANI (@ANI) November 7, 2023
वायु प्रदूषण से दिल का दौरा
चिकित्सकों के अनुसार वायु प्रदूषण को मस्तिष्क, सांस और हृदय संबंधी बीमारियों को बढ़ाने वाला कारक माना जाता है. दिल का दौरा पड़ने में मुख्य कारक में शामिल वायु प्रदूषण के उच्च स्तर की वजह से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम2.5) के उच्च स्तर से एंडोथेलियल डिसफंक्शन और कोरोनरी और प्रणालीगत सूजन में धीमा प्रवाह होता है, जिससे एथेरोस्क्लेरोसिस और थ्रोम्बस (थक्का गठन) में तेजी आती है. यही जाकर दिल के दौरे का कारण बनता है.
इसे भी पढ़ें: Assembly Election 2023 Voting Live: वोट नहीं डाल पाए मिजोरम के सीएम जोरमथांगा, सामने आई बड़ी वजह
दिल्ली समेत सूचे एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच चुका है. समूचे दिल्ली-एनसीआर की हवा इतनी दूषित हो चुकी है कि लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. आज मंगलवार की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र धुंध की चादर से ढंका नजर आया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अभी भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.