Bharat Express

Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया पर बढ़ेगा CBI का शिकंजा, पूछताछ में सबूत मिटाने की बात कबूली!

सूत्र ने कहा, पॉलिसी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत वाले हैंडसेट को जानबूझकर नष्ट करना सिसोदिया के खिलाफ एक और गंभीर मामला है.

Delhi Liquor Policy Case

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कथित तौर पर उन दो मोबाइल फोन को नष्ट करने की बात कबूल की है, जो दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मांगे गए थे. 22 जुलाई, 2022 को केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने सीबीआई को आबकारी घोटाले में जांच शुरू करने का निर्देश दिया था. सूत्रों का दावा है कि उसी दिन से सिसोदिया ने नया मोबाइल फोन इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.

तीन अलग-अलग मोबाइल फोन का इस्तेमाल

मामले की जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि सिसोदिया 1 जनवरी 2020 से 19 अगस्त 2022 के बीच तीन अलग-अलग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. 19 अगस्त 2022 को जांच एजेंसी ने तलाशी अभियान चलाया और सिसोदिया के कब्जे से एक ही फोन जब्त किया.

एक सूत्र ने कहा, हमें बाद में पता चला कि सिसोदिया के कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल फोन का इस्तेमाल उन्होंने 22 जुलाई 2022 से करना शुरू किया था. यह वह तारीख थी जब गृह मंत्रालय ने हमें आबकारी मामले में जांच शुरू करने का निर्देश दिया था.

दो मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे: सूत्र

पूछताछ के दौरान, सिसोदिया ने कथित तौर पर जांच एजेंसी के सामने माना कि उन्होंने दो मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे. एक सूत्र ने सिसोदिया के हवाले से कहा, इससे पहले, मैं दो सेल फोन इस्तेमाल कर रहा था, जो नष्ट हो गए हैं. सूत्र ने कहा कि दो मोबाइल फोन के मामले में सिसोदिया को सीआरपीसी की धारा 91 का नोटिस भी दिया गया था, और जवाब में, उन्होंने इसे स्वीकार किया.

चार्जशीट के हवाले से सूत्र ने कहा, पॉलिसी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत वाले हैंडसेट को जानबूझकर नष्ट करना सिसोदिया के खिलाफ एक और गंभीर मामला है. सिसोदिया फिलहाल हिरासत में हैं, और उनकी कई जमानत याचिकाएं अदालत ने खारिज कर दी है.

– आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read