Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने हैदराबाद में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता के घर छापेमारी कर उन्हें हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार ईडी ने यह कार्रवाई मनी लाॅन्ड्रिंग मामले में की है. इससे पहले ईडी उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी थी. ईडी के अनुसार कविता शराब कारोबारियों की लाॅबी साउथ ग्रुप से जुड़ी थीं.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ईडी के अधिकारी एमएलसी के. कविता के घर पहुंचे और छापेमारी की. इस दौरान ईडी के साथ आईटी विभाग के अफसर भी थे. ईडी की टीम ने के. कविता और उनके पति डी अनिल कुमार की मौजूदगी में पूरे घर की तलाशी ली. ईडी सूत्रों की मानें तो दिल्ली शराब घोटाला मामले में एमएलसी के. कविता जांच एजेंसी के समन को नजरअंदाज कर चुकी थीं. इसके बाद जांच एजेंसी यह कार्रवाई की.
गौरतलब है कि जांच एजेंसी को इस मामले के एक आरोपी अमित अरोड़ा ने पूछताछ के दौरान के. कविता का नाम लिया था. एजेंसी ने बताया कि साउथ ग्रुप नाम की एक शराब लाॅबी थी जिसमे शामिल एक और आरोपी विजय नायर ने आप नेताओं को रिश्वत के तौर पर 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.
ये भी पढ़ेंः चुनावी बॉन्ड की संख्या का खुलासा नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फिर फटकारा, जारी किया नोटिस
ये भी पढ़ेंः तमिलनाडु की राजनीति के राइजिंग स्टार हैं के अन्नामलाई, क्या भाजपा को दिला पाएंगे सीटों की संजीवनी?
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…
गवाह ने कोर्ट में कहा, "रवींद्रन ने गवाही से बचने और गवाही देने की आवश्यकता…
नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के बेटे मैरियस बोर्ग होइबी पर यौन उत्पीड़न और रेप के…
Border-Gavaskar Trophy: पर्थ में विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली…