बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर केजरीवार का पलटवार
गुजरात विधानसभा चुनाव हो या दिल्ली मेंं MCD चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी की तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. एक बार फिर बीजेपी ने केजरीवाल की पार्टी पर स्टिंग बम से हमला बोला है. इस बार बीजेपी ने एक और स्टिंग जारी करते हुए ‘आप’ पार्टी पर एमसीडी (MCD) चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने का गंभीर आरोप लगाया है.
वहीं दूसरी तरफ आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी करारा पलटवार किया है उन्होने कहा,”BJP रोज़ नई नौटंकी लेकर आती है, जांच में कुछ नहीं मिलता इसकी भी जांच करा लो”
बीजेपी के आरोपों की जांच करा लो- केजरीवाल
दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आप पार्टी एक दूसरे लगातार तीर छोड़ते हुए दिख रहे हैं. बीजेपी की तरफ से जारी किए हए स्टिंग वीडियो पर केजरीवाल ने बीजेपी को तीखा जवाब दिया है उन्होने एक चैनल में अपना इंटरव्यू वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा , ”BJP रोज़ नई नौटंकी लेकर आती है शराब घोटाला, Bus घोटाला, Ticket घोटाला जांच में कुछ नहीं मिलता इसकी भी जांच करा लो Gujarat का युवा BJP द्वारा पेपर फोड़े जाने से परेशान, उम्मीद से AAP के साथ है. मैं हर युवा से कहता हूँ कि अपने घर में सभी का Vote सुनिश्चित करें.”
बीजेपी का ‘स्टिंग ऑपरेशन’ और आरोप
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक और स्टिंग वीडियो जारी करते हुए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर करारा हमला बोला है. ये स्टिंग कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुईं बिंदु श्रीराम ने किया था. आरोप है कि बिंदु श्रीराम से टिकट के बदले पैसे की मांग की गई थी.
इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के शीर्ष नेता गोपाल राय, आतिशी, दुर्गेश पाठक और सौरभ भारद्वाज टिकट बेचने के इस खेल में शामिल थे.
स्टिंग मास्टर का एक और ऑपरेशन स्टिंग!
महाठग केजरीवाल और उनकी पूरी पार्टी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है।
देखें, अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार मॉडल… pic.twitter.com/DlvWhoPBvp
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) November 21, 2022
बिंदू को लेकर बीजेपी ने क्या कहा ?
बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि ये वीडियो आप सदस्य बिंदू श्रीराम ने बनाया है. दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बिंदू ने वार्ड 55 रोहिणी डी से टिकट मांगा था. बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि गोपाल राय के करीबी पुनीत गोयल और इस लोकसभा क्षेत्र के संचार प्रभारी आरआर पठानिया टिकट के बदले पैसे वसूली करने में शामिल थे. आप पार्टी ने कई सीटों पर इसी तरह टिकट बेचे हैं. बता दें कि MCD चुनाव का मतदान4 दिसंबर को होगा. वोटों की गिनती 7 दिसंबर को होगी.
– भारत एक्सप्रेस