
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-NCR में इस बार मानसून की एंट्री बाकि राज्यों से काफी देर बाद हुई. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक इस बार देश में मानसून ने अपने समय से पहले दस्तक दे दी है.
अब दिल्ली में मानसून आया तो सही लेकिन सिर्फ दो ही दिन की बारिश लेकर. मानसून आने के बाद सिर्फ दो ही दिन दिल्ली में रह रहे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
दिल्लीवासी धूप, उमस और गर्मी से परेशान नजर आ रहे है. हालांकि दिन में एक दो बार काले बादल तो दिखते हैं लेकिन बारिश का कोई नामो निशान नहीं है.
जुलाई के महीने में इतनी कड़ी धूप और गर्मी देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे दिल्ली में अब भी मई-जून चल रहा है (Delhi-NCR Weather). तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है और राहत के आसार नहीं हैं.
दिल्ली के लोगों पर गर्मी के साथ-साथ उमस का डबल अटैक हो रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिन का बारिश अलर्ट जारी किया है लेकिन इस बार तो मौसम विभाग के सारे अनुमान भी गलत साबित हो रहे हैं.
आज भी गर्मी से होगी परेशानी
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में किसी भी तरह की कोई चेतावनी नहीं है (Weather Update). हालांकि बादल आते जाते रहेंगे लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और गर्मी का सितम भी जारी रहेगा.
दिल्ली के आसपास वाले इलाके जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में बारिश होने की संभावना है लेकिन दिल्ली में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी.
दिल्ली-NCR में सुबह से ही तेज धूप रहेगी. साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका है जिस वजह से कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
जानें आपके शहर में क्या है मौसम का हाल
ये भी पढ़ें- PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री के स्वागत में घाना में लगाए गए ‘हरे राम हरे कृष्ण’ के नारे
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.