दिल्ली पुलिस का आधिकारिक एक्स हैंडल हैक (Delhi Police X Handle) हो गया है. हैकिंग की जिम्मेदारी “मैजिक एडेम” (Magic Edem) नामक समूह ने ली है. दिल्ली पुलिस के एक्स हैंडल को हैक कर उस पर अनधिकृत पोस्ट भी शेयर किए गए. हैकिंग के बाद देश में साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा किया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की हैंडल को पुनः सुरक्षित करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञ जुट गए. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इसे फिलहाल तकनीकी गड़बड़ी बताया.
मामला जांच के दायरे में
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “मामला जांच के दायरे में है, पूरी जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी.” साइबर विशेषज्ञ इस बात की जांच कर रहे हैं कि इस घटना के पीछे कौन है. मैजिक एडेम समूह की भूमिका की पड़ताल की जा रही है.
घटना ने साइबर सुरक्षा को लेकर नई चिंताएं पैदा की हैं. पुलिस ने जल्द ही अकाउंट को रिकवर करने और जिम्मेदारों को पकड़ने का भरोसा दिया है.
ये भी पढ़ें: सीलमपुर के AAP विधायक अब्दुल रहमान ने पार्टी छोड़ी, मुसलमानों की अनदेखी का लगाया आरोप
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.