Bharat Express

मुश्किलें हुई आसान, AIIMS में मरीज़ों के लिए OPD में रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ाया गया

AIIMS में OPD पंजीकरण के समय में संशोधन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने मरीजों की सहूलियत के मद्देनज़र ओपीडी पंजीकरण के समय में संशोधन किया है.  अब ओपीडी में रजिस्ट्रेशन  सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक होगा. इससे पहले ओपीडी में मरीजों को सुबह आठ बजे से 11.30 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होता था. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर संस्थान-रोटरी कैंसर अस्पताल और एनसीआई एम्स की प्रमुख सुषमा भटनागर द्वारा जारी पत्र में  बताया गया है कि डीबीआरएआईआरसीएच-एम्स में ओपीडी में मरीजों के पंजीकरण का समय संशोधित किया गया है.अब ओपीडी में रोगी का पंजीकरण सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा.मतलब साफ है कि पंजीकरण का समय अब बढ़ा दिया गया है

इस पत्र में ये भी कहा गया है कि बिना परामर्श OPD से किसी भी मरीज को नहीं भेजा जाएगा. आदेश में कहा गया है कि दोपहर 1 बजे से स्क्रीनिंग ओपीडी की जाएगी. एम्स के नए निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास के कार्यभार संभालने के बाद ओपीडी के समय में संशोधन किया गया है.

इस नई पहल के अलावा  एम्स ने ऑन्कोलॉजी के मरीजों को बीआरएआईआरएच से एनसीआई, झज्जर परिसर में लाने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान करने का भी निर्णय लिया है.

आईएनएस/भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read