Bharat Express

यूपी में घुसपैठ की फिराक में खूंखार आतंकी, मदरसों पर खुफिया एजेंसियों की नजर

यूपी में घुसपैठ की फिराक में खूंखार आतंकी, मदरसों पर खुफिया एजेंसियों की नजर

भारत-नेपाल सीमा पर खुफिया एजेंसियों की नज़र

LUCKNOW- आतंकी एक बार फिर घुसपैठ की फिराक में हैं.इस बार वो नेपाल की सीमा से दाखिल हो सकते हैं.खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लगते ही सरकार के कान खड़े हो गये हैं.बताया जाता है कि अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट (AQIS) और जमाअत उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) मदरसों के जरिए यूपी में अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां और यूपी ATS नेपाल सीमा के पास चल रहे मदरसों पर खास नजर रख रही है. आशंका है कि असम और बांग्लादेश के बाद AQIS और JMB के आतंकी अब यूपी में नेपाल सीमा के आस – पास के मदरसों के जरिए घुसपैठ कर सकते हैं. यूपी ATS ने बीते दिनों नेपाल सीमा से ही मुदस्सिर, कामिल और अलीनूर को गिरफ्तार किया था. मुदस्सिर ने ही बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह ताल्हा और अलीनूर को शरण दी थी. ताल्हा की तलाश  है ATS को उसको पश्चिम बंगाल की STF और NIA भी तलाश रही है.

गौरतलब है कि बीते दिनों श्रावस्ती जिले में नेपाल सीमा से लगे इलाके में बड़ी संख्या में बिना मान्यता के मदरसे संचालित होने की जानकारी मिली थी. वहां छात्रों को दूसरे राज्यों में पढ़ाया जा रहा है. वहां के लोगों की आर्थिक स्थिति चंदा देने लायक नहीं है.

गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ

ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसकी पुष्टि कराई जा रही है.  आतंकियों के पास से मिले सामान जैसे-  मेमोरी कार्ड,मोबाइल और पेन ड्राइव की फोरेंसिक जांच हो रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read