Bharat Express

VSV Co Operative Bank के लोन बैंक फ्रॉड मामले में ED ने 4 लोगों को किया अरेस्ट

मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. VSV Co Operative Bank में फर्जी लोन खातों के माध्यम से जनता के पैसे की हेराफेरी की जा रही थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपिन तिवारी, रामबाबू शांडिल्य, नितिन मेहरा और संदीप सिंह शामिल है.

cyber criminals related to Pakistan arrested

सांकेतिक तस्वीर

VSV Co Operative Bank Loan Scam: वीएसवी कॉपरेटिव बैंक में 85 करोड़ रुपये के लोन बैंक फ्रॉड मामले में ईडी (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. कॉपरेटिव बैंक में फर्जी लोन खातों के माध्यम से जनता के पैसे की हेराफेरी की जा रही थी, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विपिन तिवारी, रामबाबू शांडिल्य, नितिन मेहरा और संदीप सिंह शामिल है. गिरफ्तार लोगों में दो आरोपी रिश्ते में ससुर-दामाद है.

धोखाधड़ी में 400 खाते शामिल

यह धोखाधड़ी लगभग 400 फर्जी लोन खातों के माध्यम से की गई. इन खातों के उपयोग नकली और जाली वेयरहाउस तथा एलआईसी रसीदों के आधार पर पैसे बांटने के लिए किया गया. जांच के दौरान यह पाया गया कि बैंक के कर्मचारियों और अन्य निजी व्यक्तियों ने फर्जीवाड़े में सक्रिय भूमिका निभाई. ये लोग RJD नेता आलोक कुमार मेहता (Alok Kumar Mehta) और उनके सहयोगियों के साथ मिल कर काम कर रहे थे.

राम बाबू पहले भी चर्चा में आए

राम बाबू शांडिल्य का नाम इससे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल कॉपरेटिव बैंक के 30 करोड़ रुपये के घोटाले में भी आया है. रामबाबू प्रमोटर और चेयरमैन का पद पर तैनात थे. हालही में ईडी ने आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता सहित अन्य के यहां ईडी 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी ईडी द्वारा बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कोलकाता में की गई थी.

वैशाली शहरी कॉरपोरेशन बैंक के प्रोमोटर सहित बैंक से जुड़े चेयरमैन, सीएमडी, सीईओ सहित अन्य अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. आलोक मेहता पर आरोप है कि बैंक में फर्जी तरीके से लोन अकाउंट खोलकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया.


ये भी पढ़ें: “BJP को वोट देने का मतलब है सुसाइड करना”, Arvind Kejriwal बोले- भाजपा वाले एक साल में आपकी झुग्गी तोड़ देंगे


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read