Bharat Express

ISKCON के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मिले Gautam Adani, कहा- आपके पास एक शानदार संगठन, हम मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे

अडानी समूह और इस्कॉन (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान दी जाएगी.

अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी ने 9 जनवरी को इस्कॉन के गवर्निंग बॉडी कमीशन के चेयरमैन गुरु प्रसाद स्वामी महाराज से मुलाकात की. इस मौके पर गौतम अडानी ने अपने बारे में बताया. उद्योगपति (Gautam Adani) ने कहा, “मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से आता हूं. आज मैं जहां भी हुं अपनी योग्यता से नहीं, बल्कि अपने भगवान की वजह से हूं. हम समाज की मदद के लिए आप पर निर्भर रहेंगे. आपके पास एक शानदार संगठन और वितरण प्रणाली है जो अंततः लाखों लोगों तक पहुंचती है.”

अडानी समूह और इस्कॉन (ISKCON) ने इस साल प्रयागराज में महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान दी जाएगी.

इसके अलावा अडानी समूह ने गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ (Kumbh) में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच 1 करोड़ आरती संग्रह की प्रतियां भी बांटने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट्स काउंसिल से लेवल-5 मान्यता पाने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बना मुंबई का CSMIA: Gautam Adani


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read